मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गिर्राज दंडोतिया के विवादित बयान पर भड़की कांग्रेस, चुनाव आयोग में करेगी शिकायत - दिमनी विधानसभा सीट

मध्‍य प्रदेश उपचुनाव में नेताओं की बदजुबानी का सिलसिला जारी है. इस बार दिमनी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और शिवराज सरकार में राज्य मंत्री गिर्राज दंडोतिया के बयान से हंगामा मचा है. कांग्रेस, दंडोतिया के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करेगी.

Congress attacker on Imrati Devi and Girraj Dandotia
इमरती देवी और गिर्राज दंडोतिया पर कांग्रेस हमलावर

By

Published : Oct 23, 2020, 7:57 AM IST

Updated : Oct 23, 2020, 9:38 AM IST

भोपाल।प्रदेश में होने वाले 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव से पहले ही बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच जमकर सियासी जंग जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के विवादित बयान के बाद अब बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी और गिर्राज दंडोतिया का विवादित बयान भी सामने आए हैं. जिसके बाद कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस के द्वारा इसे बीजेपी की संस्कृति बताया गया है. कांग्रेस का आरोप है कि, 'बीजेपी के नेता मूल मुद्दों से भाग रहे हैं और इस तरह के विवादित बयान दे रहे हैं. जिससे पता चलता है कि, बीजेपी हमेशा ही महिला विरोधी रही है'.

अजय सिंह यादव, कांग्रेस प्रवक्ता

बीजेपी महिला विरोधी

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि, 'बीजेपी हमेशा ही महिला विरोधी रही है. कैलाश विजयवर्गीय से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने महिलाओं को लेकर विवादित टिप्पणी की है. मध्य प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी और नेता मुख्य मुद्दों से भाग रहे हैं, इमरती देवी और गिर्राज दंडोतिया भी अब बीजेपी की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, बीजेपी के इन नेताओं को जल्द ही जनता जवाब देगी और कांग्रेस सभी 28 सीटों पर जीत हासिल करेगी और एक बार फिर से कमलनाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे'.

ये भी पढ़ें:'आइटम' के 48 घंटे तय करेंगे एमपी की सियासी दिशा, जिद के बाद नोटिस-माफी पर अटकी बात

कांग्रेस ने दंडोतिया के बयान पर जताई आपत्ति

कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने मुरैना जिले के दिमनी से भाजपा प्रत्याशी व वर्तमान राज्य मंत्री गिर्राज दंडोतिया के प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को लेकर दिए गए संबोधन को बेहद आपत्तिजनक व निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा कि, 'मंत्री गिर्राज दंडोतिया दंडोतिया ने अपने इस संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को जान से मारने की धमकी दी है, उनके बारे में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं'.

'शिवराज सिंह माफी मांगे'

सलूजा का कहना है कि, 'मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को स्पष्ट करना चाहिए कि, वो मंत्री की इस भाषा व बयान से सहमत हैं या नहीं. यदि सहमत नहीं हैं, तो तत्काल उन्हें अपने मंत्रिमंडल से बाहर करें , तत्काल उन्हें पार्टी से निकालें और मंत्री के इस बयान के लिए सार्वजनिक माफी मांगे'. सलूजा ने कहा कि, कांग्रेस इस वीडियो की चुनाव आयोग को शिकायत करने जा रही है और कांग्रेस मांग भी करती है कि, मंत्री दंडोतिया के ऊपर जान से मारने की धमकी देने, विवादास्पद व आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर तत्काल प्रकरण दर्ज हो.

इमरती देवी और गिर्राज दंडोतिया के विवादित बयान

बता दें कि, मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी के द्वारा मीडिया से बातचीत करते हुए कमलनाथ पर निशाना साधा गया था, इस दौरान उन्होंने कहा था कि, 'कमलनाथ की मां और बहन होंगी आइटम'. वही मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया के द्वारा भी एक जनसभा के दौरान कहा गया है कि, 'कमलनाथ के द्वारा यदि आइटम वाला बयान मुरैना क्षेत्र में दिया गया होता, तो लाशें बिछ जाती, वह यहां से जिंदा नहीं जा पाते'.

कमलनाथ का विवादित बयान

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व कैबिनेट मंत्री इमरती देवी का मजाक उड़ाते हुए उन्हें 'आइटम 'बताया था. जिसको लेकर खूब हंगमा हुआ, बीजेपी ने जहां इसे मुद्दा बना लिया, तो वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पूर्व सीएम के बयान को आपत्तिजनक बताया, लेकिन कमलनाथ ने अपने इस विवादित बयान के लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया, हालांकि उन्होंने खेद जरूर जताया है.

बिसाहूलाल का विवादित बयान

शिवराज सरकार के मंत्री और अनूपपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह की पत्नी को लेकर आपत्तिजनक शब्द कहे. मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर से कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह कुंजाम की पत्नी को रखैल कह दिया. दरअसल, विश्वनाथ सिंह ने चुनाव आयोग में दिए हलफनामे में पहली पत्नी का नहीं, अपनी दूसरी पत्नी राजवती का जिक्र किया है. पहली पत्नी की मौत के बाद विश्वनाथ सिंह ने राजवती से शादी की थी.

Last Updated : Oct 23, 2020, 9:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details