भोपाल। मध्यप्रदेश में डेढ़ साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक दलों ने वोट बैंक को साधना शुरू कर दिया है. आगामी 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही दलितों पर फोकस किया है. भाजपा प्रदेश भर में हर बूथ पर बाबा अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेगी. कांग्रेस भी ब्लॉक स्तर पर बाबासाहेब को श्रद्धांजलि देगी. डॉक्टर अंबेडकर की जन्मस्थली महू में आयोजित कार्यक्रम में कमलनाथ शामिल होंगे. (mp dalit vote bank)
एमपी में दलित वोट बैंक पर नजरः14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के मौके पर बीजेपी प्रदेश के 65000 बूथों पर कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिसमें बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. वहीं कांग्रेस ने भी ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम तय किया है. इन कार्यक्रमों के जरिए बीजेपी और कांग्रेस मध्य प्रदेश के 15 फीसदी से अधिक दलित वोट बैंक को साधना चाहती है. मध्य प्रदेश में 35 सीटें अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. इनमें से विधानसभा चुनाव में भाजपा को 19 सीटें और कांग्रेस को 16 सीटें मिलीं. (mp election 2023)
भाजपा का दोहरा चरित्र उजागरः प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केके मिश्रा का कहना है कि कांग्रेस का दलितों के प्रति आदर और बाबा साहब अंबेडकर के प्रति सम्मान पूर्ववत है. प्रारंभ से ही हम इस बुनियाद पर टिके हुए हैं. भाजपा बाबा साहब और दलितों के नाम पर वोटों की फसल काटने का काम कर रही है. भाजपा यह बता दे कि संघ के किस नेता ने बाबा साहब को अपवित्र कहा था. जिनके रिमोट पर भाजपा चल रही है. उसके नेता बाबा साहब को अपवित्र कहते हैं. इनका दोहरा चरित्र शुरू से है. दलित वर्ग अब इनके शिकंजे में फंसने वाला नहीं है. उनकी कथनी और करनी को सब देख चुके हैं. (bhimrao ambedkar jayanti 2022)