मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर धन संग्रह पर सियासत, आरोप-प्रत्यारोप जारी

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हो रहे धन संग्रह पर कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने विवादित बयान दिया है. उनके बाद पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है, जिन पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है.

ram temple money collection
राम मंदिर धन संग्रह पर सियासत

By

Published : Feb 2, 2021, 8:25 PM IST

भोपाल।अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए बीजेपी धन संग्रह कर रही है. बीजेपी का इस तरह से लोगों से चंदा इकट्ठा करना कांग्रेस के गले से नहीं उतर रहा है. ऐसे में कांग्रेस नेता लगातार बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं. हाल ही में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि बीजेपी नेता राम मंदिर के नाम पर चंदा उगाही करते हैं और शाम को उसी पैसे से नदी के पास जाकर शराब पीते हैं. इस बयान के बाद बीजेपी बौखलाई हुई है. विधानसभा प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि उन्हें जिन्ना के रास्ते पर चलने वाले दिग्विजय सिंह से सलाह लेनी चाहिए. हालांकि, विधायक कांतिलाल भूरिया ने अपने विवादित बयान पर सफाई भी दे दी है.

धन संग्रह पर तीखी बयानबाजी जारी

राम मंदिर निर्माण के लिए बीजेपी ने समर्पण निधि अभियान चलाया है. अभियान की शुरूआत सीएम शिवराज सिंह चैहान ने एक लाख रुपए के चैक से की थी. इसके बाद से ही बीजेपी नेता और कार्यकर्ता घर-घर जाकर मंदिर निर्माण के लिए सहयोग निधि जुटा रहे हैं. कांग्रेस को आपत्ति भी इसी को लेकर है. कांग्रेस सवाल कर रही है कि जब राम मंदिर ट्रस्ट ने बैंक अकाउंट जारी कर दिए हैं, तो फिर बीजेपी घर-घर जाकर राशि क्यों ले रही है.

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सवाल किया है कि आखिर बीजेपी के नेता गली-गली क्यों भटक रहे हैं. लोगों से सीधे मंदिर ट्रस्ट के बैंक अकाउंट में पैसे जमा करने की अपील क्यों नहीं करते. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले सालों में जब रामशिला लेकर बीजेपी कार्यकर्ता गली-मोहल्लों और गांवों में निकले थे, तब एक अनुमान के तौर 14 सौ करोड़ रुपए मिले थे. बीजेपी को हिसाब देना चाहिए कि वह राशि कहां है. वहीं कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा है कि बीजेपी के कार्यकर्ता मंदिर के नाम पर दिन में चंदा इकट्ठा करते हैं और शाम को उसी पैसे से नदी किनारे बैठकर शराब पीते हैं.

ये भी पढ़ें-राम मंदिर के नाम पर चंदा उगाही कर शराब पीते हैं भाजपाई : कांतिलाल भूरिया

कांग्रेस पर बीजेपी का पलटवार

कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया के बयान पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि धन संग्रह में बीजेपी की कोई भूमिका नहीं है. बीजेपी कार्यकर्ता स्वेच्छा से समर्पण कर रहे हैं. धन संग्रह का विरोध करने वालों की राजनीतिक दौड़ में बुद्धि भ्रष्ट हो गई है. भूरिया को जिन्ना की राह पर चलने वाले दिग्विजय सिंह से सलाह लेनी चाहिए, जिन्होंने मजबूरी में राम मंदिर के लिए राशि दान की है.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

गृह मंत्री ने साधा निशाना

वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि भूरिया का बयान आसुरी प्रवृत्ति वाला है, क्योंकि उनके गुरू दिग्विजय सिंह है. जैसे द्वापरयुग में आसुरी शक्तियां व्यवधान डालती थीं, आज भी कुछ वैसा ही है.

कांतिलाल भूरिया ने दी सफाई

अपने विवादित बयान पर कांतिलाल भूरिया ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि हम भी राम के भक्त हैं. राम मंदिर बनना चाहिए लेकिन बीजेपी के लोग राशि का दुरुपयोग कर रहे हैं. मैंने जो बयान कहा है उसका मतलब यह है कि राशि का सदुपयोग नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कह रहा. यह जनता बोल रही है कि राशि का सदुपयोग नहीं हो रहा है. भूरिया ने कहा कि अब भी हजारों टोलियां बना दी गई हैं, जो गांव-गांव शहर-शहर में घूम कर रुपए एकत्रित कर रही हैं. लेकिन हम यह जानना चाहते हैं कि पिछले समय का हजारों करोड़ों रुपए जो एकत्रित हुए थे, वे कहां पर हैं. हमें उसका हिसाब चाहिए.

ये भी पढ़ें-'बयान का मतलब यह है कि राशि का सदुपयोग नहीं हो रहा है'

धन संग्रह रैली में हो चुका है पथराव

राम मंदिर निर्माण को लेकर हिंदू संगठनों प्रदेश भर के गांव-गांव और शहर-शहर में वाहन रैली निकाल रहे थे. इस दौरान कई जिलों में पथराव की घटना भी सामने आई. उज्जैन, इंदौर और मंदसौर में रैली पर पथराव के मामले सामने आए थे.

ये भी पढ़ें-उज्जैन-इंदौर के बाद मंदसौर में रैली के दौरान हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details