भोपाल। कर्नाटक की सरकार गिरते ही अब मप्र की कमलनाथ सरकार गिरने की अटकलें तेज हो गई हैं. जिसकी बानगी बुधवार को विधानसभा में देखने को मिला, जहां सरकार गिराने को लेकर धमकी, हंगामा और चुनौती भरा माहौल नजर आया. वहीं कांग्रेस और बीजेपी के बीच सरकार गिराने को लेकर बयानबाजियां शुरू हो गई है.
कर्नाटक के बाद मिशन एमपी पर बीजेपी, लगातार हो रहीं बयानबाजी
कर्नाटक की सरकार गिरते ही अब मप्र की कमलनाथ सरकार गिरने की अटकलें तेज हो गई हैं. वहीं कांग्रेस और बीजेपी के बीच सरकार गिराने को लेकर बयानबाजियां शुरू हो गई है.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि एक बार बीजेपी विधानसभा में फ्लोर पर आने की हिम्मत तो करे, सिर्फ बोलने से कुछ नहीं होता है. उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ ने सदन में चुनौती देते हुए फ्लोर टेस्ट कराने की बात कही है. वहीं दुर्गेश शर्मा ने कहा कि अभी तो बीजेपी 108 हैं लेकिन आज अगर वे फ्लोर टेस्ट कराती है तो 98 पर आ जाएंगे. बीजेपी अपनी हकीकत जानती है इसलिए सिर्फ बातें करने से कुछ नहीं होगा.
दुर्गेश शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में सभी विधायक तैयार हैं. साथ ही बीजेपी के भी कुछ विधायक हमारे साथ आने को तैयार है. वहीं बीजेपी के प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का कहना है कि मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस के बीच असंतोष है. वो असंतोष कई बार सामने आ चुका है,फिर चाहे वो समर्थक और विधायकों के बीच हो. उन्होंने कहा कि अंसतोष की आग में जल रही कांग्रेस अपने ही भोज तले गिर सकती है. रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कर्नाटक के बाद असंतोष विधायकों का उत्साह जोरों पर हैं.