भोपाल।कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में इस वक्त देशभर में वैक्सीनेशन का काम जारी है. कोरोना संक्रमण और कोविड-19 वैक्सीनेशन (covid-19 vaccination) के बीच कांग्रेस ने वैक्सीनेशन को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा ने कहा कि सरकार वैक्सीन के मामले में भी फेल हो गई है, जोकि कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका निभा सकता था. उन्होंने केंद्र सरकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे देश में वैक्सीनेशन को लेकर केवल 4000 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैंं, जबकि इसमें 35,000 करोड़ रुपए खर्च होने थे. उन्होंने आगे कहा कि सरकार कोरोना से लड़ाई, वैक्सीनेशन, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर सब में फेल हो गई है.
- चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का जवाब
मौजूदा केंद्र की बीजेपी सरकार और प्रदेश सरकार पर पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद मध्य प्रदेश सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि अभी तक टीकाकरण में कुल राशि का केवल 14 प्रतिशत ही खर्च किया गया है. उन्होंने कहा कि अभी आगे बहुत टीकाकरण होना है, केंद्र सरकार ने जनता को बड़ा सहारा दिया है, कोरोना जैसी महामारी का मुफ्त में टीका लगना है. उसके लिए केंद्र और राज्य की सरकारों ने जनता को एक बड़ी सौगात दी है.