मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आतंकवाद विरोधी दिवस न मनाकर गोडसे की विचारधारा थोपना चाहती है शिवराज सरकारः कांग्रेस

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को आतंकवाद विरोधी दिवस नहीं मनाने पर गोडसे की विचारधारा थोपने का आरोप लगाया है.

Congress accused the state government
कांग्रेस ने लगाया प्रदेश सरकार पर आरोप

By

Published : May 21, 2020, 8:20 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आतंकवाद विरोधी दिवस नहीं मनाने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने राज्य सरकार पर गांधी की विचारधारा को इतिहास से भुलाकर गोडसे की विचारधारा को परोसने का आरोप लगाया है. चौधरी का कहना है कि भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की 21 मई के दिन हुई शहादत पर पूरा देश इस दिन को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाता रहा है.

कांग्रेस ने लगाया प्रदेश सरकार पर आरोप

उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश के प्रशासनिक अमले को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने संबंधी किसी भी प्रकार का आदेश जारी नहीं किया है, इसके पीछे बीजेपी सरकार की मंशा स्पष्ट करना चाहिए. सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि हर साल 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाने का उद्देश्य युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के पथ से दूर रखना और आम लोगों की पीड़ा को उजागर करना है.

इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय भी राज्य सरकारों को दिशा निर्देश जारी किया है, उन्होंने कहा कि राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आतंकवाद विरोधी दिवस न मनाकर पूज्य गांधी जी की विचारधारा को इतिहास से भुलाने का प्रयास कर गोडसे की विचारधारा को परोसने का काम किया गया है. जिसकी जितने कड़े शब्दों में निंदा की जाए, उतनी कम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details