भोपाल। ओबीसी आरक्षण (Obc-reservation) पर चल रही सियासी जंग थमी नहीं कि अब, पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग (Backward classes commission) बनाने को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है. शिवराज सरकार (Shivraj Govt) ने आयोग का अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन (Gaurishankar Bisen) को नियुक्त किया है. ऐसे में अब कांग्रेस (Congress) ने शिवराज सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस (Congress) का कहना है कि आयोग के अध्यक्ष तो जेपी धनोपिया (JP Dhanopia) है. ऐसे में एक आयोग में दो व्यक्ति कैसे नियुक्त किये जा सकते हैं. कांग्रेस ने बिसेन की नियुक्ति को दिखावा मात्र करार दिया है.
कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप
दरअसल, पूर्व की कमलनाथ सरकार (Former kamal nath Govt) ने अपने समय में आयोग का अध्यक्ष जेपी धनोपिया (JP Dhanopia) को बना दिया था. वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh Chouhan) ने 15 अगस्त को ऐलान किया था की पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग (Backward classes commission) के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन (Gaurishankar Bisen) होंगे. जिसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया और गौरीशंकर बिसेन को पिछला वर्ग कल्याण आयोग का नया अध्यक्ष भी नियुक्त कर दिया गया. इस फैसले के बाद से कांग्रेस में उथल-पुथल मची हुई है. कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है.