भोपाल।मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिरने के बाद सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक शनिवार को दिल्ली पहुंच गए और दिल्ली पहुंचने के साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. इस घटना को मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को जनादेश की सौदेबाजी करार दिया है.
सिंधिया पर आगबबूला हुई कांग्रेस, कहा- उन्होंने जनादेश की कर दी सौदेबाजी - कांग्रेस ने साधा सिंधिया पर निशाना
मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार गिरने और सिंधिया समर्थक विधायकों को बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने सिंधिया पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.
![सिंधिया पर आगबबूला हुई कांग्रेस, कहा- उन्होंने जनादेश की कर दी सौदेबाजी Congress accuses Scindia of bargaining](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6494435-thumbnail-3x2-satna.jpg)
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अजय यादव ने कहा की जिस तरह से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनादेश का अपमान और सौदेबाजी की है, आज स्पष्ट दिखाई देने लगा है. जिस तरह सिंधिया को राज्यसभा का टिकट और आगामी समय में केंद्रीय मंत्री का स्थान मिलने वाला है साफ है की उन्होंने डील कर बीजेपी ज्वाइन की है.
अजय यादव ने कहा कि जनादेश का अपमान कर मध्य प्रदेश में सरकार गिराने का काम किया गया है. सरकार गिराने के बाद ही विधायक उपस्थित हो गए और भाजपा का चोला ओढ़कर दिल्ली में दिखाई दे रहे हैं. ऐसे विधायकों को जनता माफ नहीं करेगी. यह पूरी तरह से डील है और सौदेबाजी है. इन विधायकों को जनता ने कांग्रेस सरकार के लिए चुना था और भाजपा के खिलाफ चुना था. ऐसे विधायकों ने बीजेपी सरकार बनाने का काम किया है.