भोपाल।कांग्रेस ने राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के पास बेनामी संपत्ति होने का आरोप लगाया है. (Congress accuses Govind Rajput) प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को भोपाल स्थित आयकर विभाग के कार्यालय पहुंचकर दस्तावेजों के साथ शिकायत की. आयकर उपायुक्त अवध बिहारी पंवार को दस्तावेज सौंप कर बेनामी संपत्ति जब्त करने की मांग की है. उधर, मंत्री राजपूत ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस का उन्हें बदनाम करने का यह षड्यंत्र है. इस मामले में जरूरत पड़ी तो कानूनी कार्रवाई भी करेंगे.
कांग्रेस पहुंची आयकर विभाग:आयकर विभाग को सौंपी शिकायत में केके मिश्रा ने कहा है कि गोविंद सिंह राजपूत 2020 से अब तक मध्य प्रदेश शासन के मंत्री हैं. इस दौरान उन्होंने गैरकानूनी तरीके से अकूत दौलत अर्जित की है, जिसके जरिए उन्होंने मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कई बेनामी अचल संपत्ति खरीदी है. सागर और भोपाल में रिश्तेदारों के नाम से जमीन खरीदने का आरोप भी कांग्रेस ने लगाया है.