भोपाल।दिल्ली चुनाव परिणामों के बाद भाजपा के नेता अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े कर रहे हैं. भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री कुसुम मेहदेले ने ट्वीट कर जहां दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष पर सवाल उठाए हैं, तो वहीं अब कांग्रेस भी बीजेपी को घेरने लगी है. सीएम कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि, भाजपा में दिल्ली चुनाव के बाद कोल्ड वॉर शुरू हो चुका है, भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने सफाई में कहा कि, कुसुम मेहदेले खुद ट्वीट नहीं करतीं उनके हैंडल से जिसने भी ट्वीट किया है, वे उस पर ध्यान देंगी.
कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि कल मोदी पर उमा भारती ने तंज कसा था और आज कुसुम मेहदेले का ट्वीट, कुल मिलाकर भाजपा में अंतर कलह शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी में तानाशाही से निर्णय थोपे जाते हैं. जिसको लेकर भाजपा में ही गहरा असंतोष है. जनता ने बता दिया है कि, विकास ही चुनाव में मुख्य मुद्दा है. देश को बांटने वाले किसी मुद्दे को जनता स्वीकार नहीं करेगी.