भोपाल। कांग्रेस ने निगम आयुक्त प्रतिभा पाल को हटाने की मांग की है. कांग्रेस का आरोप है कि उपचुनाव में भाजपा, प्रशासनिक मशीनरी और खासकर पुलिस बल का जमकर दुरुपयोग कर रही है और उपचुनाव में मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है. इसलिए इन अधिकारियों और कर्मचारियों को चुनाव के दौरान स्थानांतरित करने की मांग की गई है. मप्र कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को अलग-अलग शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
कांग्रेस ने कहा है कि प्रदेश में उपचुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है. भाजपा और उनके प्रत्याशी मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान कराने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. वहीं सरकारी मशीनरी का जमकर उपयोग कर रहे हैं और अधिकारियों कर्मचारियों की पोस्ट पर भी मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाकर आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है. कांग्रेस ने इन्हीं गड़बड़ियों को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की है.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस के वचन पत्र पर वीडी शर्मा का तंज,कहा: 'ये है कांग्रेस का सप्लीमेंट्री वचन पत्र'
कांग्रेस ने कहा है कि ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र भोपाल रेंज के अंतर्गत आता है. भोपाल रेंज के आईजी उपेंद्र जैन राजगढ़ के मूल निवासी हैं. वर्ष 2013 से पदस्थ हैं, जिन्हें पूर्व में चुनाव को देखते हुए हटाया गया था, लेकिन उन्हें फिर पदस्थ किया गया. कांग्रेस ने करैरा विधानसभा क्षेत्र के दिनारा के प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत को तत्काल अपने कार्य क्षेत्र से हटाने की मांग की है. कांग्रेस का आरोप है कि रिपुदमन सिंह कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जानबूझकर प्रताड़ित कर रहे हैं और भाजपा के एजेंट बन भाजपा का खुलकर सहयोग कर रहे हैं.