भोपाल।मध्यप्रदेश के उपचुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकारी योजना के वर्चुअल कार्यक्रम ने उपचुनाव को रोचक बना दिया है. कांग्रेस अब पीएम मोदी की एंट्री के बाद नए सिरे से स्टार प्रचारकों के प्रचार की रणनीति पर विचार कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री सरकारी कार्यक्रमों का राजनीतिकरण कर उपचुनाव में फायदा लेना चाहते हैं. लेकिन कांग्रेस का कार्यकर्ता ही यह हमारा स्टार प्रचारक है और वही चुनाव जिताता है. कांग्रेस के आरोपों को लेकर बीजेपी का कहना है कि प्रधानमंत्री योजनाओं के तहत जिन हितग्राहियों को फायदा मिला है. उनसे प्रधानमंत्री ने बात की है. इसको राजनीति के नजरिए से नहीं देखना चाहिए.
दरअसल, मध्य प्रदेश में होने वाले 28 विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासत पहले ही जोर पकड़ चुकी है, लेकिन कोरोना काल के कारण प्रचार-प्रसार भी वर्चुअल तरीके से ज्यादा हो रहा है. बीजेपी ने उपचुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एंट्री करा दी है. पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही के गृह प्रवेश का कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से किया और हितग्राहियों से बात की. वहीं उन्होंने कोरोना काल में स्ट्रीट वेंडर्स को दी गई आर्थिक सहायता के हितग्राहियों से भी वर्चुअल तरीके से बात की. लेकिन इन दोनों कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री ने उन इलाकों के हितग्राहियों से बात की, जहां उपचुनाव होना है. जिसको लेकर कांग्रेस का कहना है कि सरकारी योजनाओं के राजनीतिकरण कर उपचुनाव में फायदा लेने का आरोप लगा रही है.
बीजेपी लेना चाहती है सरकारी योजनाओं का फायदाः कांग्रेस
मध्यप्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह कहते हैं कि बीजेपी जो भी काम करती है, राजनैतिक दृष्टि से करती है. केंद्र यहा प्रदेश दोनों सरकारों की वजह से किसान और आम आदमी परेशान है. बाढ़ के कारण आम आदमी परेशान है. कोविड-19 के हर दिन प्रकरण बढ़ रहे हैं. सारे जिलों से जो रिपोर्ट आ रही है, वह चिंताजनक है. पहले जो कोरोना संक्रमण का ग्राफ धीमा था, आज की तारीख में तेजी से बढ़ रहा है और सरकार ने हाथ खड़े कर दिए हैं. जहां आक्सीजन की बड़े-बड़े जिलों में कमी आ गई है, तो छोटे- छोटे जिलों की तो आप बात ही छोड़िए. उनका कहना है कि शासन के पैसे का राजनीतिकरण किया जा रहा है. यह ठीक है कि शासन की योजना पूरे प्रदेश में लागू हुई है, लेकिन प्रधानमंत्री बातचीत भी करेंगे, तो उन जगहों पर जहां उपचुनाव होना है. जनता सब समझती है. उपचुनाव वाले क्षेत्र की जनता महसूस करती है कि उनको छला गया, ठगा गया है और उनके साथ धोखा किया गया. जिन गद्दार लोगों ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर पैसे का लालच हो या प्रलोभन हो. जिस तरह से सरकार बनाई है, जनता सब समझती है. उपचुनाव में इनको मुंहतोड़ जवाब मिलने वाला है.