भोपाल। कांग्रेस विधायकों ने अतिक्रमण को लेकर की जा रही कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए चर्चा कराए जाने की मांग की. कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने आरोप लगाया कि अतिक्रमण के नाम पर 20 साल पुराने निर्माणों को तोड़ा जा रहा है. पूर्व मंत्री डाॅ. गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि राजनीतिक द्वेष के चलते दतिया में सालों पुराने क्लब को भी तोड़ दिया गया. प्रदेश में अघोषित आपातकाल सरकार ने लगा दिया है. कांग्रेस विधायकों के बयान पर संसदीय कार्य मंत्री ने कड़ी आपत्ति जताई. हंगामा बढ़ता देख सदन की कार्यवाही 5 मिनिट के लिए स्थगित करनी पड़ी.
पूर्व मंत्री बोले- बीजेपी ने लगाया आपातकाल
विधानसभा में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के विधायक बाला बच्चन ने अतिक्रमण के नाम पर की जा रही कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाए कि प्रशासन द्वारा मनमानी कार्रवाई की जा रही है. 20 साल पुराने मकानों और दुकानों को अतिक्रमण के नाम पर तोड़ा जा रहा है. खासतौर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. इसके बाद विधायक डाॅ. गोविंद सिंह ने दतिया में भी इस तरह की कार्रवाई किए जाने का मामला उठाते हुए कहा कि ख्याति प्राप्त 75 साल पुराने लोकेन्द्र क्लब को भी तोड़ दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कांग्रेस नेताओं को अतिक्रमण के नाम पर निशाना बना रही है. प्रदेश में अघोषित आपातकाल लगा हुआ है.
अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर सदन में हंगामा, पक्ष-विपक्ष में हुई नोंकझोंक
अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर सदन में हंगामा हो गया. पक्ष-विपक्ष में हुई नोंकझोंक के बाद सदन की कार्यवाही को 5 मिनिट के लिए स्थगित करनी पड़ी.
सदन में 'विजय' और 'विश्वास' की 'जंग' : मेडिकल काॅलेज पर नोंकझोंक
संसदीय कार्यमंत्री बोले- सरकार चर्चा को तैयार
कांग्रेस के आरोपों को लेकर संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि सवाल उनके क्षेत्र दतिया को लेकर उठाया गया है. कांग्रेस विधायक इस मुद्दे को चर्चा में लेकर आए. सरकार इस पर पूरी तरह से चर्चा को तैयार है. उन्होंने कांग्रेस विधायकों के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि अतिक्रमणकारियों ने अवैध रूप से दर्जनों दुकानें बना ली, जिस पर कार्रवाई की गई है.