भोपाल।शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसारता जा रहा है, जैसे-जैसे लोगों की टेस्टिंग की जा रही है, वैसे ही पॉजिटिव मरीज भी सामने आते जा रहे हैं. राजधानी में भी कोरोना सारे रिकार्ड तोड़ता जा रहा है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा आकड़ों में हेरा-फेरी की जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में असमंजस दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुबह 135 मरीजों के पॉजिटिव होने की बात कही गई थी. लेकिन देर रात जब स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कंप्लीट रिपोर्ट जारी की गई तो यह आंकड़ा 128 पर पहुंच गया. यानी सुबह जो रिपोर्ट बताई गई थी, उसमें से 7 मरीज कम दर्शाए जा रहे हैं. जिससे इस रिपोर्ट को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है. ऐसा पहली बार नहीं है, पहले भी आकड़ों को लेकर घालमेल किया जा चुका है.
स्वास्थ्य विभाग की देर रात जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि गुरुवार को कुल 1357 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 128 लोग पॉजिटिव मिले हैं तो वहीं 931 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं दो लोगों की कोरोना के चलते मौत भी हो गई. साथ ही 54 लोग अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया. ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक साथ इतनी संख्या में मरीज सामने आए हैं. वहीं अब तक कुल पॉजिटिव सैंपलों की संख्या 3848 पर पहुंच गई है. जबकि मौत का आंकड़ा 129 पर पहुंच गया है. वहीं अब तक शहर में कुल 2838 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं .
नए क्षेत्रों मेें फैलता जा रहा संक्रमण
गुरुवार को शहर के शाहपुरा, अरेरा कॉलोनी, अशोका गार्डन, पिपलानी ,साकेत नगर ,ऐशबाग ,अवधपुरी सहित कई अलग-अलग क्षेत्रों से पॉजिटिव मरीज मिले हैं .इसके अलावा सीआरपीएफ केंपस बंगरसिया से भी पॉजिटिव मरीजों का निकलना अभी भी जारी है. गुरुवार को भी सीआरपीएफ के दो जवान पॉजिटिव मिले हैं. इस क्षेत्र में भी पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है . वही गांधी मेडिकल कॉलेज के भी 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.