भोपाल। करीब 7 साल बाद होने जा रहे युवा कांग्रेस के चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के दावेदारों के इंटरव्यू होंगे. इंटरव्यू में असफल रहने वाले दावेदार चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अब्राहम रॉय दावेदारों का इंटरव्यू लेंगे.
सिंधिया समर्थक ने दिखाए बगावती तेवर राजनीति में कब से होने लगे इंटरव्यू : कांग्रेस नेता कृष्णा घाड़गे सिंधिया समर्थक युवा कांग्रेस नेता कृष्णा घाड़गे ने इस प्रक्रिया का विरोध जताया है. उनका आरोप है कि, जब 15 सालों तक सड़कों पर संघर्ष किया तब ये दिल्ली के नेता कहां थे. कृष्णा ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि, 'इंटरव्यू ही लेना है तो विधायकों और सांसदों का लें. हम कोई इंटरव्यू नहीं देंगे और न ही ऐसा कोई इंटरव्यू होने देंगे. आखिर राजनीति में कब से इंटरव्यू होने लगे. जब हमने विधायक, पार्षद के लिए टिकट मांगा था, तब यह इंटरव्यू लेने वाले कहा थे'.
एप से डाले जाएंगे वोट
युवा कांग्रेस के चुनाव में वोटिंग इस बार एप के माध्यम से होगी. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इसकी प्रक्रिया से अवगत कराया गया. एप से वोटिंग कराए जाने से बूथ पर कार्यकर्ताओं को तैनात नहीं करना होगा.
3 मार्च तक चलेगी ऑनलाइन सदस्यता
एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने बताया कि, युवा कांग्रेस की ऑनलाइन सदस्यता 3 मार्च तक चलेगी. युवा कांग्रेस चुनाव को लेकर अलग-अलग खेमों के समर्थक अध्यक्ष पद के लिए ताल ठोंक रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए अभी तक चार दावेदारों के नाम सामने आए हैं. सभी अलग-अलग गुट के माने जा रहे हैं. एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेडे के अलावा नितिन भोज, संजय यादव, हर्शित गुरू, कृष्णा घाड़गे और विवेक त्रिपाठी दावेदारी कर रहे हैं.