मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोडसे समर्थकों की जेल सही जगह, कांग्रेस नहीं : लक्ष्मण सिंह - सज्जन सिंह वर्मा टवीट

हिंदू महासभा के पूर्व पार्षद बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद से ही अरुण यादव की नाराजगी सामने आ रही है. वहीं सज्जन सिंह वर्मा ने भी ट्वीट कर लिखा बापू तुम्हारे चरणों में नमन.

Congress leader
कांग्रेस नेता

By

Published : Feb 26, 2021, 8:00 PM IST

Updated : Feb 26, 2021, 11:00 PM IST

भोपाल। गोडसे का मंदिर बनाने और पूजा पाठ करने वाले बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने के बाद से ही कांग्रेस दो गुटो में बटती नजर आ रही है. एक तरह जहां पूर्व सीएम कमलनाथ की मौजूदगी में बाबूलाल ने कांग्रेस की सदस्यता ली, तो वहीं अब अरुण यादव के बाद विधायक लक्ष्मण सिंह ने भी विरोध जताया है. लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि गोडसे उपासकों के लिए सेंट्रल जेल सबसे सही जगह है. वहीं इससे पहले अरुण यादव ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, इस देश में दो विचारधारा काम कर रही है एक गोडसे की विचारधारा और दूसरी गांधी की विचारधारा. गोडसे की विचारधारा को गांधी की विचारधारा में मेल मिलाप करना मुझे उचित नहीं लगा. जबकि पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने गोडसे समर्थकों पर तंज कसा है.

गोडसे उपासकों की सेंट्रल जेल सही जगह

लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि गोडसे के उपासकों के लिए सेंट्रल जेल उपयुक्त स्थान है, कांग्रेस पार्टी नहीं. गृह मंत्रालय भी गोडसे समर्थकों की गतिविधियों पर नजर रखे तो उचित होगा.

लक्ष्मण सिंह का ट्वीट

गांधी विचारधारा देश का मूलमंत्र है

अरुण यादव ने कहा कि गांधी की विचारधारा कांग्रेस पार्टी का मूल मंत्र है. इसी विचारधारा के चलते लड़ाई लड़ी गई और देश को आजाद कराया गया. यह विचारधारा देश का भी मूल मंत्र है और आगे भी देश इसी विचारधारा से आगे बढ़ेगा. कांग्रेस पार्टी गांधी विचारधारा वाली पार्टी है.

अरुण यादव का विचार व्यक्तिगत, मैं कट्टर कांग्रेसीः बाबूलाल चौरसिया

लाखों कार्यकर्ताओं का भी यही विचार है

बाबूलाल चौरसिया को लेकर किये गए ट्वीट को लेकर अरुण यादव ने कहा कि मैंने अपने विचार सबके सामने प्रकट किए और यही विचार कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ताओं का भी है.

अरुण यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री

सज्जन सिंह वर्मा ट्वीट

सज्जन सिंह वर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि बापू तुम्हारे चरणों में नमन!! सालों बाद ही सही, “गोडसे” की विचारधारा अपनाने वालों को समझ में आ रहा है कि सिर्फ “गांधीवादी” तरीके से ही देश का उद्धार संभव है. यह तय है कि अब देश में गोडसे की नहीं गांधीवादी विचारधारा की ही चलेगी. जय हिंद..

सज्जन सिंह वर्मा ट्वीट

बाबूलाल चौरसिया कांग्रेस में हुए शामिल

बता दें कि बीते दिन हिंदू महासभा के पूर्व पार्षद बाबूलाल चौरसिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी है कांग्रेस पार्टी जॉइन की है. हिंदू महासभा में रहते हुए बाबूलाल चौरसिया ने गोडसे का का मंदिर बनाने की मांग और पूजा पाठ की थी.

Last Updated : Feb 26, 2021, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details