मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश समेत देश के 10 राज्यों की पोल्ट्री में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि : केंद्र सरकार - भोपाल न्यूज ट

मध्यप्रदेश के साथ 10 राज्यों के पोल्ट्री फॉर्म में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि हुई है. जबकि 13 राज्यों में कौवे, प्रवासी और जंगली पक्षियों में इस बीमारी की जानकारी मिली है.

Bird flu
बर्ड फ्लू

By

Published : Jan 31, 2021, 8:04 AM IST

Updated : Jan 31, 2021, 8:19 AM IST

नई दिल्ली/भोपाल। केंद्र सरकार ने शनिवार को कहा कि 10 राज्यों के पोल्ट्री फॉर्म में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि हुई है, जबकि 13 राज्यों में कौवे, प्रवासी और जंगली पक्षियों में इस बीमारी की जानकारी मिली है. केरल, हरियाणा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर ने पोल्ट्री पक्षियों में एवियन इंफ्लूएंजा फैलने की पुष्टि की है. जहां मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और बिहार के रूप में कौवे, प्रवासी और जंगली पक्षियों में बर्ड फ्लू की सूचना मिली है.

बर्ड फ्लू
जेएंडके के ऊधमपुर में घरेलू मुर्गी में एवियन इंफ्लूएंजा फैलने की पुष्टि हुई है. पशुपालन और डेयरी विभाग ने एक बयान में कहा है कि इसके अलावा हिमाचल के हमीरपुर जिले में कौवे में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई और बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में यह बीमारी एक मोर में पाई गई. बयान में कहा गया है कि हरियाणा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब और उत्तर प्रदेश के प्रभावित केंद्रों में नियंत्रण और रोकथाम अभियान (सफाई और कीटाणुशोधन) चल रहे हैं.


उन स्थानों पर निगरानी कार्य चल रहा है, जिन्होंने मुर्गी पालन को छोड़कर पक्षियों की प्रजातियों में सकारात्मक परिणामों की पुष्टि हुई है. जिन किसानों के मुर्गी पक्षियों, अंडे और मुर्गी पालन आहार को राज्य द्वारा कार्ययोजना के अनुसार मारा या निस्तारित किया जाता है, उन्हें मुआवजा दिया जा रहा है. सभी राज्यों द्वारा हर रोज बर्ड फ्लू की रोकथाम, नियंत्रण और रोकथाम के लिए संशोधित कार्य योजना पर अपनाए गए नियंत्रण उपायों के बारे में सूचित किया जा रहा है.

Last Updated : Jan 31, 2021, 8:19 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details