भोपाल। लगातार कोरोना के B1.617.2 वैरिएंट को लेकर विशेषज्ञ चिंता जता रहे हैं. ऐसे मे डेल्टा प्लस सहित एडवांस वैरिएंट के मध्यप्रदेश में 6 मामले सामने आए हैं, जिसमें सबसे चौंकाने वाला मामला भोपाल के बरखेड़ी से आया है, जहां 2 साल की बच्ची में इस वैरिएंट की पुष्टि हुई है. बता दें कि माइक्रो बायोलॉजिकल लैब को बीएमएचआरसी से भेजे गए सैंपल के आधार पर इसकी पुष्टि हुई है.
देश के 11 में से 6 मरीज एमपी से
देशभर में इस वैरिएंट के कई राज्यों में मरीज मिल चुके हैं. इसी के तहत भोपाल में 6 मरीज इस वैरिएंट के मिले हैं, जिनमें मध्यप्रदेश के 6 मरीज में इसकी पुष्टि हुई है, जिनमे एक 2 साल की बच्ची सहित 5 अन्य शामिल हैं, जो मध्यप्रदेश के गंभीर होती परिस्थितियों की ओर इसारा कर रहे हैं,बता दें कि रविवार को सामने आई रिपोर्ट के अनुसार देश में 11 मरीजों में से 6 मध्यप्रदेश के मरीज हैं.वहीं 2 साल की बच्ची में इसका मिलना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है.
इन मरीजों में मिला डेल्टा प्लस B1.617.2 वैरिएंट