मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सम्मेलन में पंचायत कर्मचारियों ने गांधीजी के विचार को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प - Gandhi Bhawan

राजधानी भोपाल के गांधी भवन में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती कार्यक्रम में पंचायत कर्मचारियों ने गांधीजी के विचार को जनजन तक पहुंचाने की बात कही.

गांधी भवन में पंचायत सम्मेलन का आयोजन

By

Published : Oct 20, 2019, 10:44 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 11:38 PM IST

भोपाल। गांधी भवन में आयोजित पंचायत सम्मेलन में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को श्रद्धा भाव के साथ मनाया जा रहा है. इसी क्रम में राजधानी में पंचायत कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें प्रदेश भर के पंचायत कर्मियों ने हिस्सा लिया और महात्मा गांधी के अनुसार प्रदेश के पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने का फैसला लिया गया.

गांधी भवन में पंचायत सम्मेलन का आयोजन

देश भर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पूरे वर्ष मनाई जा रही है. जिसको लेकर लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि जन-जन तक गांधी जी के विचारों को पहुंचाया जा सके. इसी को लेकर पंचायत समन्वय अधिकारी संघ को गांधी भवन में आयोजित कार्यक्रम में पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि गांधीजी के ग्राम स्वरोजगार के सपने को पूरा करने के लिए कांग्रेस सरकार लगातार प्रयास कर रही है, अब उनके विचारों को भी ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने के लिए विभाग के अधिकारी प्रयास करेंगे.

Last Updated : Oct 20, 2019, 11:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details