मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Police: राजधानी के पुलिस थानों में जब्त डेढ़ हजार वाहन क्यों बने पुलिस के लिए सिरदर्द

भोपाल के पुलिस थानों में कंडम वाहनों के पिरामिड बन गए हैं. हाल यह है कि कंडम वाहनों के कारण थाने में आने वाले आम नागरिकों के वाहन भी पार्क नहीं हो पा रहे हैं. थाने के समीप वाली सर्विस रोड भी बंद हो गई. शहर के करीब 23 थाना क्षेत्रों में 1500 से अधिक वाहन पुलिस के लिए सिरदर्द बन गए हैं. पुलिस इन्हें न तो बेच पा रही है और न ही इनकी देखरेख कर पा रही है.

Condom vehicles in police stations of Bhopal
राजधानी के पुलिस थानों में जब्त डेढ़ हजार वाहन पुलिस के लिए सिरदर्द

By

Published : May 9, 2023, 12:37 PM IST

Updated : May 9, 2023, 1:48 PM IST

राजधानी के पुलिस थानों में जब्त डेढ़ हजार वाहन पुलिस के लिए सिरदर्द

भोपाल।राजधानी के पुलिस थानों में कंडम वाहनों के ढेर लगे हैं. ये वे वाहन हैं, जिन्हें आबकारी या दूसरे नशे के अवैध कारोबर में लिप्त पाकर जब्त किया गया. कई वाहन ऐसे हैं, जो चेकिंग के दौरान पकड़े गए और उन्हें जब्त कर लिया गया. अनुमान है कि यदि इतने वाहनों को कबाड़ के भाव भी बेच दिया जाए तो पुलिस को 25 से 30 लाख रुपए की कमाई हो जाएगी. राजधानी के 23 थानों में अभी करीब 1500 वाहन जंग खाकर कंडम होने की कगार पर हैं. जबकि ऐसे ही करीब 1800 वाहनों को दो बीते में पुलिस ने नीलाम करके 38 लाख रुपए सरकार खाते में जमा करवाए हैं. इस मामले में पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने का कहना है कि कंडम वाहनों को हटाने का अभियान पिछले दिनों चलाया गया था. कई वाहनों को नीलाम भी किया गया. लेकिन यह सतत प्रक्रिया है. फिर से वाहन जमा हो जाते हैं.

किस पुलिस थाने में क्या तस्वीर :हबीबगंज पुलिस थाने में वाहनों का पिरामिड बन गया है. थाने से दस नंबर की तरफ जाने वाले रास्ते में मोड़ के पास इन्हें रखा गया है. इन वाहनों के लगभग पार्ट्स चोरी हो गए हैं और अब सिर्फ बॉडी बची है. कई वाहनों के तो टायर भी निकल चुके हैं. यानी थाने में जब्त वाहनों में ही चोरी हो रही है. वहीं, मिसरोद पुलिस थाना नेशनल हाइवे 12 पर बना हुआ है. थाने के दोनों तरफ कंडम वाहनों की लंबी कतारें खड़ी हो गई हैं. थाने के सामने बनी सर्विस रोड पर सिर्फ कंडम वाहन हैं. पुलिस ने भी इनकी परवाह करनी छोड़ दी. यहां सबसे अधिक 25 पुलिस एक्ट के तहत जब्त किए गए वाहन हैं. इन वाहनों को नीलाम करवाने में लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. यहां कुछ वाहन तो 2010 के पहले से हैं.

इस नियम के तहत होती है नीलामी :पुलिस चोरी की आशंका में मिले वाहनों को धारा 41 के तहत जब्त करती है और इनका निराकरण अदालत के आदेश के बाद किया जा सकता है. जबकि लावारिस हालत में मिले वाहनों को पुलिस एसडीएम की मंजूरी से निराकरण कर सकती है. वैधानिक प्रक्रिया के बाद ही इन्हें नीलाम किया जा सकता है. अधिकांश थानों में कार्रवाई हुई है, लेकिन कई बार तकनीकी समस्या आ जाती है. इनमें आबकारी के वाहनों पर कोर्ट के निर्देश के हिसाब से कार्रवाई की जाती है.

इसलिए पड़े-पड़े कबाड़ हो रहे वाहन :पुलिस थानों में जब्त वाहनों के कबाड़ होने के कुछ कारण सामने आए हैं. पुलिस थानों में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर न होने से वाहनों को खुले में रखना पड़ता है. इसके अलावा वाहनों की देखरेख की जिम्मेदारी थाने के मालखाना मुंशी की होती है. लेकिन देखरेख ही नहीं की जाती है. विवेचना अधिकारी वाहनों पर अपराध क्रमांक व जब्ती की जानकारी नहीं लिखते. स्टेशन बजरिया थाने में दोनों एक्ट के तहत करीब 67 वाहन जब्त खड़े हैं. यहां से एक भी वाहन की अब तक नीलामी नहीं हुई है. कटारा हिल्स, चूना भट्टी थानों के भी यही हाल हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

61 वाहन होंगे नीलाम :अवैध शराब का परिवहन करते या उसकी संलिप्तता में 34 आबकारी एक्ट के तहत पकड़े गए 61 वाहन भी तीन दिन बाद नीलाम किए जा रहे हैं. ये वाहन राजधानी के 17 थानों में जब्त किए गए. फरवरी 2022राजधानी भोपाल में 233 कंडम वाहनों की नीलामी से दो दिन में 20 लाख रुपये मिले. शहर में ऐसा पहली बार हुआ जब इतनी बड़ी संख्या में वाहन दो दिन में नीलाम कर दिए गए. पुलिस थानों में 25 पुलिस एक्ट में जब्त वाहनों की निरंतर नीलामी की कार्रवाई की जा रही है. पिछले दो दिन में पुलिस को अयोध्या नगर थना के 25 वाहनों की नीलामी से 1.25 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. थाना हबीबगंज के 54 वाहनों से 4.30 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ एवं थाना निशातपुरा में 154 वाहनों से 14.14 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. इस तरह तीनों थानों के कुल 233 दो पहिया वाहनों से 20 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.

Last Updated : May 9, 2023, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details