भोपाल।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल के निधन पर बुधवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शोक सभा आयोजित की गई. इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने 2 मिनट का मौन करके उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
कांग्रेस नेता अहमद पटेल के निधन पर शोकसभा, 'अहमद पटेल का निधन कांग्रेस की बड़ी क्षति'
कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल के निधन पर बुधवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शोक सभा आयोजित की गई.
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर समेत प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में शोक सभा का आयोजन किया गया. इस शोक सभा में अहमद पटेल से जुड़े कई नेताओं ने पुरानी यादें साझा की. इस अवसर पर 2 मिनट का मौन धारण करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान अहमद पटेल को पुष्प अर्पित करके उनकी आत्मा की शांति प्रदान करने और परिवार को दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई.
'अहमद पटेल का निधन कांग्रेस के लिए बड़ी क्षति'
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने कहा कि आज हमारे मध्य प्रदेश कांग्रेस के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए और कांग्रेस के लिए बहुत दुखद समाचार मिला है. AICC अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार और एआईसीसी के कोषाध्यक्ष और हम सब के नेता अहमद पटेल का दुखद निधन हो गया है. अहमद पटेल देश के बहुत बड़े नेता थे, जिन्होंने कांग्रेस की रीति नीति के अनुरूप अध्यक्ष महोदय को सलाह दी थी. और कई पदों पर रहकर देश और कांग्रेस की उन्होंने सेवा की है. उनका निधन कांग्रेस परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है.