मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुपोषण के खिलाफ राष्ट्रीय पोषण मिशन ने छेड़ी मुहिम, कार्यक्रमों के जरिए लोगों को किया जा रहा जागरूक - महिला एवं बाल विकास विभाग

मध्यप्रदेश में कुपोषण को खत्म करने के लिए राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत कई चरणों में तमाम कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं.

राष्ट्रीय पोषण मिशन की तरफ से पोषण माह का आयोजन

By

Published : Sep 23, 2019, 5:46 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कुपोषण को खत्म करने के लिए राष्ट्रीय पोषण मिशन की तरफ से पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

राष्ट्रीय पोषण मिशन की तरफ से पोषण माह का आयोजन
इस अभियान के तीसरे चरण की गतिविधियों में करीब 50 लाख लोगों ने भाग लिया. महिला एवं बाल विकास विकास के मुख्य सचिव अनुपम रंजन ने बताया कि उनकी कोशिश है कि ग्रामीण स्तर पर हर दिन 5 गतिविधियां हों, इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में पोषण को लेकर जागरूकता फैलाना है. इस अभियान का लक्ष्य 2022 तक 0-6 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों में रुके हुए विकास के राष्ट्रीय औसत को 38.4% से घटाकर 25% करना है, साथ ही खून की कमी और जन्म के वक्त कम वजन वाले शिशुओं की संख्या में भी कमी लाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details