मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ETV भारत से बोले-कंप्यूटर बाबा, निकालेंगे लोकतंत्र बचाओ यात्रा - bhopal news

उपचुनाव से पहले कंप्यूटर बाबा 25 विधानसभा सीटों पर लोकतंत्र बचाओ यात्रा निकालने जा रहे हैं. इस यात्रा में वो कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए नेताओं के खिलाफ प्रचार प्रसार करेंगे.

bhopal
कंप्यूटर बाबा

By

Published : Sep 20, 2020, 2:08 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले कंप्यूटर बाबा भी अब एक्टिव हो गए हैं. कंप्यूटर बाबा लोकतंत्र बचाओ यात्रा निकालने जा रहे हैं. ये यात्रा उपचुनाव की 25 सीटों पर निकाली जाएगी और कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायकों, पूर्व मंत्रियों के खिलाफ प्रचार प्रसार किया जाएगा. कंप्यूटर बाबा की लोकतंत्र बचाओ यात्रा मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा सीट से शुरु होकर होकर मुरैना के जौरा तक जाएगी.

कंप्यूटर बाबा की ईटीवी भारत से खास बातचीत

मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले एक बार फिर कंप्यूटर बाबा सक्रिय हो गए हैं. 22 सितंबर से कंप्यूटर बाबा संतों के साथ लोकतंत्र बचाओ यात्रा निकालेंगे. ये यात्रा उपचुनाव वाली 25 सीटों तक पहुंचेगी. इन सीटों पर भजन गीतों के माध्यम से जनता से अपील की जाएगी कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेताओं को वोट ना दिया जाए. कंप्यूटर बाबा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी आरोप लगाते हुए कहा है कि सीएम शिवराज ने लोकतंत्र की हत्या की है और खरीद-फरोख्त करते हुए चलती हुई कांग्रेस सरकार को गिराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details