मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर ट्रस्ट में अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहते हैं कंप्यूटर बाबा, प्रधानमंत्री से की मांग - bhopal

नर्मदा नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा प्रधानमंत्री से राम मंदिर बनाने वाली ट्रस्ट में 50 प्रतिशत जगह साधुओं को देने की मांग की है.

राम मंदिर ट्रस्ट में अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहते हैं कंप्यूटर बाबा

By

Published : Nov 15, 2019, 10:41 AM IST

भोपाल। नर्मदा नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा हमेशा ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस में आए कंप्यूटर बाबा अब राम मंदिर में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहते हैं. राम मंदिर के लिए बनाए जा रहे ट्रस्ट को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि इस ट्रस्ट में 50 प्रतिशत साधु-संतों को जगह मिलनी चाहिए.

कंप्यूटर बाबा की प्रधानमंत्री से मांग

कंप्यूटर बाबा ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए बनने वाले ट्रस्ट में आधी जगह संतों को दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण एक धार्मिक मामला है, इसलिए इसमें संतों की राय और सलाह लेना जरूरी है. कंप्यूटर बाबा ने कहा कि बीजेपी जो काम वर्षों में नहीं कर पाई, सुप्रीम कोर्ट ने 40 दिन में करके दिखा दिया. उन्होंने कहा कि साधुओं के अलावा 50 प्रतिशत स्थान सरकार चाहे किसी को भी दे, इससे उन्हें कोई मतलब नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details