भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने डबरा में कांग्रेस की सभा के दौरान मंत्री इमरती देवी को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, जिसके बाद मध्य प्रदेश में सियासत गरमा गई है. बीजेपी ने अब इसे महिलाओं का अपमान मानते हुए इलेक्शन कमिशन में शिकायत की है, और कमलनाथ के चुनाव प्रचार पर रोक लगाने की मांग की है. इसके अलावा चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कमलनाथ पर जमकर हमला बोला है.
अभद्र टिप्पणी से गरमाई सियासत भोपाल में बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल इलेक्शन कमिशन में कमलनाथ की शिकायत लेकर पहुंचा है. बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने इलेक्शन कमीशन से मांग की है, कि मंत्री इमरती देवी को लेकर कमलनाथ ने जो भाषा का इस्तमाल किया है वह महिला का अपमान है. उनके इस बयान के बाद कमलनाथ के चुनाव प्रचार पर बैन लगा देना चाहिए.
जानें पूरा मामला-डबरा में पूर्व सीएम कमलनाथ की फिसली जुबान, मंत्री इमरती देवी पर की अभद्र टिप्पणी
जानकारी के मुताबिक बीजेपी कमलनाथ के इस बयान को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग और अनुसूचित जाति आयोग में भी शिकायत करेगी. इसके अलावा राष्ट्रीय इलेक्शन कमिशन में भी बीजेपी के नेता पहुंचकर शिकायत करेंगे.
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जमकर बोला हमला
प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि नवरात्रि के समय पूरे देश में महिलाओं का सम्मान किया जा रहा है. ऐसे में इस तरह का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. कमलनाथ ने अपने संस्कार बता दिए हैं कि कांग्रेस नेताओं के क्या संस्कार हैं. कमलनाथ ने केवल इमरती देवी का नहीं बल्कि नारी समाज का अपमान किया है.
मंत्री विश्वास सारंग ने कमलनाथ से सवाल पूछते हुए कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष भी एक महिला हैं. क्या कमलनाथ उनके लिए भी ऐसे ही शब्दों का प्रयोग करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने जो भाषा का इस्तेमाल किया है, ये दलित समाज का अपमान है क्योंकि इमरती देवी दलित समाज से आती हैं.