भोपाल।भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह के किसान आंदोलन के दौरान दिए विवादित बयान मामले में मुश्किलें बढ़ सकती हैं. भोपाल के व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष सुनील पंजाबी ने उनके खिलाफ शाहजहांनाबाद थाने में शिकायती आवेदन दिया है. उन्होंने आरोप लगाए कि योगराज ने हिंदुओं को अपशब्द कहें हैं. उनके खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराओं में मामला दर्ज किया जाना चाहिए.
सुनील पंजाबी ने कहा कि योगराज सिंह का विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे हमारी भावनाओं को ठेस पहुंची है. योगराज ने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया. वह उनका मौलिक अधिकार है, लेकिन इस दौरान हिन्दुओं की अस्मिता पर सवाल उठाते हुए अपशब्दों का उपयोग किया है, वह निंदनीय है.
सुनील पंजाबी का आरोप
आवेदनकर्ता सुनील पंजाबी ने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान योगराज सिंह है हिंदू समाज के लिए अपशब्द एवं हिंदू महिलाओं के लिए अश्लील भाषा का प्रयोग कर संपूर्ण हिंदू समाज एवं हिंदू समाज की महिलाओं का सार्वजनिक मंच से अपमानित करने का अपराध किया है. उन्होंने यह आरोप लगाया है कि उन्होंने हिंदुओं को गद्दार कहा है जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई है.