मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आईपीएस संजय चौधरी के खिलाफ लोकायुक्त में भ्रष्टाचार की शिकायत - complaint against sanjay chaudhary

जेल महानिदेशक और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय चौधरी के खिलाफ लोकायुक्त संगठन में भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत की गई है. शिकायत में पद का दुरुपयोग कर लाखों रुपए की आर्थिक हानि सरकार को पहुंचाने और दस्तावेजों में गंभीर रूप से हेरा फेरी करने का आरोप लगाया गया है.

आईपीएस संजय चौधरी

By

Published : Jul 23, 2019, 2:50 PM IST

भोपाल। जेल महानिदेशक और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय चौधरी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उनके खिलाफ लोकायुक्त संगठन में भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत की गई है. उनके खेल संचालक के कार्यकाल के दौरान की गई अनियमितताओं को लेकर मंदसौर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राघवेन्द्र सिंह तोमर ने शपथ पर यह शिकायत की है.

आईपीएस संजय चौधरी की शिकायत


शिकायत में बताया गया है कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग में 14 खेल अकादमी का संचालन किया जाता है. जिसमें संजय चौधरी के कार्यकाल के दौरान करोड़ों रुपए की खरीदी क्रय नियम के विरुद्ध की गई है. सामाग्री खरीदी जिन कथित कंपनियों और संस्थाओं से की गई थी. वह न तो अस्तित्व में थीं और न ही वर्तमान में हैं. उदाहरण के तौर पर राजधानी भोपाल की ही दो कंपनियां अल्पाइन एसोसिएट नेहरू नगर भोपाल एवं रवि ट्रेडर्स हमीदिया रोड भोपाल का उल्लेख आवश्यक है. जिनसे बाजार मूल्य से लगभग 20 से 30 गुना अधिक दाम पर खेल सामग्री क्रय की गई.


इसी प्रकार महिला हॉकी अकादमी ग्वालियर में फर्नीचर आदि क्रय करने में गंभीर अनियमितताएं बरती गई है. यह कृत्य कर संजय चौधरी ने अपने पद का दुरुपयोग कर आर्थिक अनियमितता की है एवं सरकारी खजाने को हानि पहुंचाई है. शिकायत में यह भी बताया गया है कि संजय चौधरी ने खेल विभाग के हॉस्टल के लिए जो पलंग खरीदे उनकी बाजार कीमत दो हजार रुपए है, लेकिन उन पलंग को नौ हजार रुपए कीमत पर खरीदा गया है. इसके अलावा भी खेल विभाग से जुड़ी हुई कई चीजों को बाजार मूल्य से कहीं ज्यादा कीमत विभाग के द्वारा अदा की गई है, साथ ही मनचाहे लोगों को ही विभाग की ओर से काम दिया गया है.


इसके अलावा फ्लडलाइट खरीदी, कंप्यूटर खरीदी में घोटाला और 37वीं राष्ट्रीय जूनियर हॉकी प्रतियोगिता के दौरान भी लाखों रुपए का भुगतान फर्जी बिल बनाकर संजय चौधरी द्वारा किया गया है. उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर लाखों रुपए की आर्थिक हानि सरकार को पहुंचाई गई एवं दस्तावेजों में गंभीर रूप से हेरा फेरी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details