भोपाल।प्रदेश सरकार 'शुद्ध के लिए युद्ध अभियान' की जागरुकता को लेकर सभी स्कूलों में प्रतियोगिताएं आयोजित करने जा रही है. जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि, सभी शासकीय स्कूलों में बच्चों को इस अभियान से जोड़ने और जागरुक करने के लिए पेंटिंग, स्लोगन के साथ ही निबन्ध प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी. इसके लिए सभी स्कूलों को निर्देश दिए जा चुके हैं
जागरूकता के लिए स्कूलों में 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान पर होंगी प्रतियोगिताएं - Many competitions in schools
प्रदेश सरकार 'शुद्ध के लिए युद्ध अभियान' की जागरुकता को लेकर सभी स्कूलों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पेंटिंग, स्लोगन के साथ ही निबन्ध के द्वारा छात्रों को जागरूक किया जाएगा.
स्कूलों में 'शुद्ध के लिए युद्ध अभियान पर आयोजित की जाएगी प्रतियोगिताएं
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि, जिला स्तर पर यह प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. जिसमे छात्र नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शुद्ध के लिए युद्ध विषय पर प्रस्तुतियां देंगे. साथ ही निबन्ध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमे उत्तम प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे.
Last Updated : Feb 4, 2020, 12:50 PM IST