मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर को लेकर बीजेपी कांग्रेस आमने-सामने, मंदिर निर्माण को लेकर श्रेय लेने की लगी होड़ - भोपाल न्यूज

राम मंदिर निर्माण को लेकर सियासत जमकर हो रही है. कांग्रेस और बीजेपी में राम मंदिर निर्माण का श्रेय लेने की होड़ लगी हुई है.

BJP-Congress face to face on construction of Ram temple
राम मंदिर निर्माण पर बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने

By

Published : Aug 1, 2020, 2:55 PM IST

भोपाल। कानूनी अड़चनें समाप्त होने के बाद अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन होने जा रहा है. राम मंदिर निर्माण को लेकर भी सियासत जमकर हो रही है. कांग्रेस और बीजेपी में राम मंदिर निर्माण का श्रेय लेने की होड़ लगी हुई है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी भले ही इस पर राजनीति कर रही है, लेकिन उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए संसद में कोई विधेयक तक पेश नहीं किया. हमारे नेता राजीव गांधी ने अयोध्या में राम मंदिर के दरवाजे खुलवाए थे और पूजन प्रारंभ करवाया था. वहीं बीजेपी का कहना है कि राम मंदिर के मुद्दे पर कांग्रेस हमेशा भटकाने का काम करती रही है. यह मंथरावाद अब देश में नहीं चल पाएगा, ना इस तरह की कुटिल राजनीति चल पाएगी.

राम मंदिर निर्माण पर बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने

राम मंदिर निर्माण को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के आधार पर अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का भूमि पूजन होने जा रहा है. कांग्रेस पार्टी इसका स्वागत करती है. कांग्रेस पार्टी हमेशा से साथ में थी कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अनुसार राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए, दूसरी तरफ बीजेपी के नेता जो मंदिर की राजनीति करते थे, लेकिन उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए संसद में विधेयक पेश किया. हमारे नेता राजीव गांधी ने अयोध्या में राम मंदिर के दरवाजे खुलवाए थे और पूजन प्रारंभ कराया था. हमारी पार्टी ने ही सोमनाथ का मंदिर बनवाया था. कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता धार्मिक प्रवृत्ति के हैं. राम मंदिर निर्माण हिंदू धर्म की आस्था का प्रतीक है. कांग्रेस पार्टी इसका स्वागत करती है.

वहीं इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का कहना है कि अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के मामले में कांग्रेस लगातार भटकाने, लटकाने और अटकाने का काम करती है. इतिहास उठाकर देख लीजिए कि आजादी से लेकर अब तक कांग्रेस की सरकार रही हो या विपक्ष में रही हो, इनकी कोशिश यही रही है कि तुष्टीकरण की राजनीति करते रहें. नाना प्रकार से अलग-अलग मुद्दों अलग-अलग मामलों में भ्रम फैलाते हैं और भटकाने का काम करते हैं. दिग्विजय सिंह भी वही कर रहे हैं, दूसरी बात कांग्रेस तय करें कि उसका स्टैंड क्या है. कमलनाथ रटा रटाया भाषण वक्तव्य कुछ और देते हैं. वहीं दिग्विजय सिंह लगातार इस मुद्दे को भड़काने का काम करते हैं. यह किसके हित साधे जा रहे हैं. भगवान श्री राम का मंदिर गौरव का कारण स्वाभिमान, आत्मसम्मान और अस्मिता का कारण है. इसके साथ इस तरह की खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है. देश में इस प्रकार की कुटिल राजनीति नहीं चल पाएगी, क्योंकि देश का नागरिक दुनिया में भगवान राम पर आस्था रखने वाला है,जो अब जाग चुका है,समझ चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details