भोपाल। कोविड-19 से लड़ते हुए और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीद इंस्पेक्टर यशंवत पाल की बेटी फाल्गुनी पाल और इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी की पत्नी सुषमा चन्द्रवंशी को उपनिरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी गई है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन को सही रूप में सफल बनाने में पुलिस विभाग का सराहनीय योगदान रहा है. विपत्ति के समय पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने कर्त्तव्य निर्वहन करते हुए शहादत भी दी है.
सुषमा को भोपाल पीएचक्यू, जबकि फाल्गुनी को उज्जैन पुलिस में नियुक्ति दी गई है. चंद्रवंशी और पाल की शहादत के बाद राज्य शासन की ओर से परिवार को सुरक्षा कवच के रूप में 50 लाख रुपए और परिवार के एक-एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया गया था. देवेंद्र चंद्रवंशी जूनी थाने में और यशंवत पाल उज्जैन के नीलगंगा थाने के टीआई थे.