मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वॉरियर्स शहीद इंस्पेक्टर की पत्नी-बेटी को मिली अनुकंपा नियुक्ति, बनी उपनिरीक्षक

कोरोना वॉरियर शहीद इंस्पेक्टर यशंवत पाल की बेटी फाल्गुनी पाल और इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी की पत्नी सुषमा चन्द्रवंशी को उपनिरीक्षक के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है.

Compassionate appointment of families of corona warriors martyred inspectors
अनुकंपा नियुक्ति

By

Published : Aug 15, 2020, 7:57 PM IST

Updated : Aug 15, 2020, 8:15 PM IST

भोपाल। कोविड-19 से लड़ते हुए और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीद इंस्पेक्टर यशंवत पाल की बेटी फाल्गुनी पाल और इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी की पत्नी सुषमा चन्द्रवंशी को उपनिरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी गई है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन को सही रूप में सफल बनाने में पुलिस विभाग का सराहनीय योगदान रहा है. विपत्ति के समय पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने कर्त्तव्य निर्वहन करते हुए शहादत भी दी है.

सुषमा को भोपाल पीएचक्यू, जबकि फाल्गुनी को उज्जैन पुलिस में नियुक्ति दी गई है. चंद्रवंशी और पाल की शहादत के बाद राज्य शासन की ओर से परिवार को सुरक्षा कवच के रूप में 50 लाख रुपए और परिवार के एक-एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया गया था. देवेंद्र चंद्रवंशी जूनी थाने में और यशंवत पाल उज्जैन के नीलगंगा थाने के टीआई थे.

जूनी थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी का 19 अप्रैल को निधन हो गया था. देवेंद्र चंद्रवंशी के निधन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवार को 50 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की थी और पत्नी को सब इंसपेक्टर के पद पर नियुक्ति देने की घोषणा भी की थी.

नीलगंगा के तत्कालीन थाना प्रभारी यशवंत पाल की 21 अप्रैल को कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी. 6 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तबीयत बिगड़ने पर उन्हें 6 दिन बाद इंदौर शिफ्ट किया गया. जहां 21 अप्रैल को उनकी मौत हो गई थी.

Last Updated : Aug 15, 2020, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details