भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री कमलनाथ में प्रदेश की शैक्षणिक संस्थानों की गुणवत्ता सुधार के लिए समिति बनाने का ऐलान किया है. विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने प्रदेश में जगह-जगह खुल चुके नर्सिंग कॉलेजों का सवाल उठाया था. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधो ने इस मामले की जांच उच्च स्तरीय कमेटी से कराने का भरोसा दिलाया.
नर्सिंग कॉलेज के अलावा नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने प्रदेश के दूसरे शिक्षण संस्थाओं की गुणवत्ता पर चिंता जताई है. विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने प्रदेश में नियमों को ताक पर रखकर खुल रहे नर्सिंग कॉलेजों पर सवाल उठाते हुए कहा की जबलपुर जिले में कई स्थानों पर छतों पर इंजीनियरिंग कॉलेज चल रहे हैं. केंद्रीय नर्सिंग काउंसिल ने निरीक्षण के नाम पर खानापूर्ति कर इन्हें संचालन की अनुमति दे दी. उन्होंने कहा कि इस तरह की स्थिति प्रदेशभर में है इसलिए इस मामले की ईओडब्ल्यू से जांच कराई जानी चाहिए.