मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए समितियों का गठन - उपायुक्त सीपी गोयल

ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए कलेक्टर ने समितियों का गठन किया है. इसके तहत अस्पतालों में ऑक्सीजन की लोडिंग-अनलोडिंग और वितरण की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी गई है.

supply-of-oxygen
ऑक्सीजन की आपूर्ति

By

Published : Apr 23, 2021, 11:08 AM IST

भोपाल। कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर राजधानी के सभी अस्पतालों मैं ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए समिति का गठन किया गया है. इसके तहत अस्पतालों में ऑक्सीजन की लोडिंग, अनलोडिंग और वितरण की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी गई है. विभिन्न अस्पतालों का सेफ्टी ऑडिट किए जाने के लिए नगर पालिका निगम के उपायुक्त सीपी गोयल की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है.

इंदौर: हर अस्पताल में ऑक्सीजन ऑडिट, सुरक्षा के लिए एडीएम स्तर के अधिकारी

कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपी ऑक्सीजन के निर्धारण की जिम्मेदारी
कैलाश मानेकर महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र भोपाल, आशीष श्रीवास्तव प्रभारी कार्यपालन यंत्री नगर निगम भोपाल, पवन मेहरा प्रभारी सहायक यंत्री नगर निगम भोपाल, व्हाई के श्रीवास्तव प्रभारी सहायक यंत्री नगर निगम भोपाल, चंचलेस गिरहारे सहायक यंत्री नगर निगम भोपाल, गौरव परमार उपयंत्री नगर निगम भोपाल और अमरीश उपयंत्री नगर निगम भोपाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस कमेटी के द्वारा सभी कोविड-19 अस्पतालों का ऑक्सीजन सेफ्टी ऑडिट सुनिश्चित किया जाएगा. साथ ही आवश्यकता अनुसार यह कमेटी विशेषज्ञ सलाहकारों की सेवाएं भी लेगी, जिससे ऑक्सीजन की आपूर्ति में सुधारात्मक उपाय हो सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details