भोपाल। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही शिवराज सरकार द्वारा पूर्व में बनाई गई समितियों को एक बार फिर से पुनर्गठित किया जा रहा है, तो वहीं कुछ समितियों के सदस्यों को भी लगातार बदलने का काम जारी है. प्रदेश सरकार द्वारा मध्य प्रदेश भू- राजस्व संहिता 1959 के अधीन बने नियमों की समीक्षा कर नियमों में संशोधन, नए नियम बनाने और नियमों के प्रारूपण के लिए गठित समिति को एक बार फिर से पुनर्गठित किया गया है.
भू-राजस्व संहिता में संशोधन के लिए समिति पुनर्गठित, इनको मिला अध्यक्ष का प्रभार - प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी
भू-राजस्व संहिता में संशोधन के लिए समिति को एक बार फिर से पुनर्गठित किया गया है, जहां राज्य भूमि सुधार आयोग के अध्यक्ष आईएस दांणी होंगे, तो वहीं प्रमुख सचिव राजस्व मनीष रस्तोगी समिति के उपाध्यक्ष बनाए गए हैं.
राज्य भूमि सुधार आयोग के अध्यक्ष आईएस दांणी को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी समिति के उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. समिति में प्रमुख राजस्व आयुक्त, आयुक्त भू-अभिलेख, सचिव राजस्व मंडल अशोक कुमार गुप्ता सदस्य राज्य भूमि सुधार आयोग और अपर सचिव राजस्व श्रीकांत पांडे सदस्य बनाए गए हैं. समिति की संयोजक उपायुक्त राजस्व भारती गुप्ता को बनाया गया है.
समिति मध्य प्रदेश भू-राजस्व संहिता संशोधन अधिनियम 2018 के अनुसरण में मध्य प्रदेश भू-राजस्व संहिता 1959 में किए गए संशोधनों के परिणाम स्वरूप नियमों में संशोधन के प्रस्ताव को प्राथमिकता से लेगी. समिति आवश्यकतानुसार अन्य विभागीय अधिकारियों को बैठकों में भी आमंत्रित कर सकेगी.