भोपाल।लॉकडाउन में देशभर के शैक्षणिक संस्थान बंद हैं. ऐसे में स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं लगाई जा रही हैं. इन ऑनलाइन कक्षाओं के बीच प्राइवेट स्कूलों की मनमानी लगातार सामने आ रही है. प्राइवेट स्कूल लॉकडाउन के बीच भी अभिभावकों से मनमानी फीस वसूल रहे हैं, जिसके विरोध में बाल आयोग सहित स्कूल शिक्षा विभाग ने कई बार भोपाल के बड़े निजी स्कूलों को नोटिस दिया है. इसके बावजूद प्राइवेट स्कूलों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है, जिसे लेकर जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने भोपाल के कई बड़े स्कूलों को नोटिस जारी किया है और अगर स्कूल जवाब नहीं देते हैं तो इन स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी.
जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर पिछले 4 महीने से लगातार शिकायते आ रही है, जिसके बाद कई स्कूलों को नोटिस भी दिया गया, लेकिन स्कूलों द्वारा यह देखा जा रहा है कि नोटिस मिलने पर स्कूल अपना रवैया बदल लेते हैं, लेकिन 15 दिन बाद दोबारा वही नोटिस अभिभावकों को भेजने लगते हैं, जिससे अभिभवक मानसिक प्रताड़ना झेल रहे हैं.