भोपाल।राज्य सरकार खेल पुरस्कार के लिए प्राप्त आवेदनों का परीक्षण करने एवं पात्र खिलाड़ियों को पुरस्कार देने की अनुशंसा करने के लिए द्रोणाचार्य एवं अर्जुन अवॉर्डी हॉकी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक राजिन्दर सिंह की अध्यक्षता में चयन समिति गठित की गई है. जिसको लेकर प्रदेश के खेल और युवा कल्याण विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं.
खेल पुरस्कारों के लिए समिति का गठन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने जारी किए आदेश - एमपी स्पोर्टस न्यूज
राज्य शासन खेल और युवा कल्याण विभाग ने 2019 में खेल पुरस्कारों के लिए समिति का गठन किया है. ये समिति खेल पुरस्कार के लिए प्राप्त आवेदनों का परीक्षण करने एवं पात्र खिलाड़ियों को पुरस्कार देने की अनुशंसा करेगी.
![खेल पुरस्कारों के लिए समिति का गठन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने जारी किए आदेश Committee constituted for sports awards in MP](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:57:40:1597418860-mp-bho-12-khel-puraskar-samiti-10001-14082020204701-1408f-1597418221-26.jpg)
खेल पुरस्कारों के लिए समिति का गठन
जारी आदेश के मुताबिक राजेंद्र सिंह क्षेत्रीय निदेशक भारतीय खेल प्राधिकरण भोपाल, दलबीर सिंह अर्जुन अवॉर्डी तकनीकी प्रशिक्षक मध्यप्रदे,श राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी, सुमा शिरुर अर्जुन अवॉर्डी तकनीकी प्रशिक्षक मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी, कैप्टन भागीरथ सिंह तकनीकी प्रशिक्षक मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी और कमल चावला अंतर्राष्ट्रीय बिलियर्ड और स्नूकर खिलाड़ी को चयन समिति में सदस्य मनोनीत किया गया है. समिति के सदस्य सचिव संयुक्त संचालक बी एस यादव रहेंगे.