मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Commissioning letter bomb in MP: कमीशनखोरी के लेटर बम पर मचा बवाल, बीजेपी बोली- साइबर क्राइम में कांग्रेस के खिलाफ करेंगे केस - वीडी शर्मा का कांग्रेस पर तंज

MP Commissioning Letter Bomb: इन दिनों एमपी में कमीशनखोरी के लेटर बम पर बवाल मचा हुआ है. भाजपा का कहना है कि "कांग्रेस ने फर्जी लेटर जारी कर जनता को भ्रमित किया है, इसलिए बीजेपी अब कांग्रेस के खिलाफ साइबर क्राइम मामला दर्ज कर जांच कराएगी."

कमीशनखोरी के लेटर बम पर मचा बवाल
Commissioning letter bomb in MP

By

Published : Aug 12, 2023, 3:06 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 11:08 PM IST

कमीशनखोरी के लेटर बम पर मचा बवाल

भोपाल।एमपी में कर्नाटक सरकार द्वारा कमीशन लिए जाने के मामले ने तूल पकड़ा ही था कि एमपी में कमीशनखोरी के लेटर बम से हड़कंप मचा हुआ है, जहां लेटर में लिखा गया कि एमपी में बीजेपी सरकार 40 प्रतिशत कमीशन लेती है. फिलहाल इसे लेकर अब बीजेपी ने लेटर को लेकर साइबर क्राइम में कांग्रेस के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी कर ली है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर मामला दर्ज कराने की बात कही है, उन्होंने कहा कि "अभी तक कांग्रेस ने उनके नेता राहुल गांधी को झूठे वादे कराके उनको बदनाम किया, अब उनकी नेता प्रियंका गांधी को झूठ बुलवाया है, उनके खिलाफ हम शिकायत करने जा रहे हैं."

प्रियंका गांधी दें झूठे पत्र का जवाब देना होगा:वीडी शर्मा ने प्रियंका गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि "आपने झूठ पत्र पर आरोप लगाया है, इसका जवाब आपको देना पड़ेगा. प्रदेश के बंटाधार और करप्शन नाथ यानी कमलनाथ दोनों में मिलकर जनता के साथ छलावा किया है. हमारे यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुड गवर्नेंस दे रहे हैं, तो वहीं पीएम मोदी ने राजनीति में नए आयाम स्थापित किए हैं. अब गरीब की खाते मे पूरे पैसे पहुंचते हैं. आपकी सरकार में तो 1 रुपए में से 90 पैसे कमीशनखोरी में चला जाता था, ये आपके ही प्रधानमंत्री ने कहा था."

Also Read:

दिग्विजय सिंह है रेत और भू माफिया:वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह को बंटाधार कहते हुए कहा कि "आप सबसे बड़े रेत माफिया भू माफिया है, यह मैं नहीं बल्कि आपके ही कैबिनेट मंत्री ने सार्वजनिक तौर पर कहा था." वहीं वीडी शर्मा ने कमलनाथ को करप्ट नाथ की संज्ञा देते हुए कहा था कि "आपके सहयोगी मिगलानी कौन थे, 280 करोड़ पकड़ाया था. आप दोनों को इसका जवाब देना पड़ेगा, आपके झूठ का जवाब पार्टी का एक एक कार्यकर्ता देगा."

Last Updated : Aug 12, 2023, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details