भोपाल। ये पहली बार है कि देश में दिल्ली के बाहर कंबाइड कमांडर्स कान्फ्रेंस हो रही है. भोपाल में गुरूवार के दिन शुरु हुई कान्फ्रेंस में तीनों सशस्त्र बलों के प्रमुखों के साथ सीडीएस, जनरल और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं. एक अप्रैल तक चलने वाली 3 दिवसीय कान्फ्रेंस में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हर विषय को लेकर गहन मंथन हो रहा है. राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि तैयार रहने के साथ पुनरीक्षण और प्रासंगिकता जैसे विषयों की थीम पर ये परिचर्चा रहेगी. कान्फ्रेंस में सुरक्षा बलों की एकजुटता के साथ उनकी आत्मनिर्भरता को लेकर डिफेंस के इको सिस्टम की प्रगति की समीक्षा की जाएगी.
डिफेंस इको सिस्टम की समीक्षा:कान्फ्रेंस में सेना को तैयारियों की समीक्षा तो होगी ही साथ में उनके पुनरीक्षण के साथ प्रांसगिकता के नजरिए से भी अलग-अलग बिंदुओं पर विमर्श किया जाएगा. इस कान्फ्रेंस में सशस्त्र बलों की एकजुटता के साथ आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की दिशा में सशस्त्र बलों के प्रयासों पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा डिफेंस का इको सिस्टम तैयार किया गया है. उसकी प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी.