भोपाल।राजधानी भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक हादसा हो गया. बगरसिया रोड पर एक निजी कॉलेज की बस की यात्री बस से टक्कर हो गई. जिसमें करीब 15 लोग घायल हो गए. पुलिस ने तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से कुछ को राजधानी के निजी अस्पताल और कुछ को हमीदिया अस्पताल भेज दिया है और इस एक्सीडेंट में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.
कॉलेज बस और यात्री बस में हुई टक्कर, 15 लोग घायल - मिसरोद थाना क्षेत्र
राजधानी भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगरसिया रोड में एक्सीडेंट का मामला सामने आया है, जहां एक निजी कॉलेज बस यात्री बस से टकरा गई, जिसमें 15 लोग घायल हो गए. वही घायलों को पुलिस ने तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया है.
इस एक्सीडेंट में 2 यात्री बस और स्टूडेंट बस को मिलाकर लगभग 15 लोगों को चोटें आई हैं. वहीं पुलिस का कहना है की किसी को किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई है. लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत एंबुलेंस को बुलाकर घायलों को राजधानी के निजी हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने बताया की कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है, हालांकि 15 लोगों को चोटे जरूर आई हैं, जिन्हें नोबेल अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसके साथ ही जिन्हें मामूली चोटे थीं उन्हें हमीदिया अस्पताल प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया है. जहां पुलिस इस मामले की जांच की जा रही है.