भोपाल। प्रदेश में सोमवार से दूसरे चरण के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कॉलेज खोले जाएगे. कोरोना संक्रमण के बीच पिछले 10 माह से बंद महाविद्यालय विभाग के आदेशों के बाद 1 जनवरी से खुल चुके है. कोरोना को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने तीन चरणों मे कॉलेजों को खोलने की रणनीति बनाई है, जिसका पहला चरण एक जनवरी से शुरू हो चुका है जिसमें 10% छात्रों के साथ साइंस विभाग की कक्षाएं लग रही है, वहीं अब सोमवार से यूजी फाइनल ईयर और पीजी थर्ड सेमेस्टर के छात्रों की कक्षाएं 50 प्रतिशत क्षमता के साथ लगाई जाएगी.
दूसरे चरण में सोमवार से खुलेंगे कॉलेज
निजी महाविद्यालयों के आंदोलन के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने एक जनवरी से कॉलेजों को खोल दिया है, लेकिन संक्रमण के चलते कॉलेज तीन चरणों में शुरू किए गए. जिसका पहला चरण आज दिनांक तक पूरा हुआ. अब दूसरे चरण की कक्षाओं के लिए महाविद्यालयों ने तैयारियां पूरी कर ली है. पहले चरण में 10 प्रतिशत छात्रों के साथ केवल साइंस डिपार्टमेंट के छात्रों की कक्षाएं लगाई जा रही थी, लेकिन अब दूसरे चरण में यूजी फाइनल ईयर पीजी थर्ड सेमेस्टर के 50 प्रतिशत छात्र भी सोमवार से कॉलेज आ सकेंगे.