भोपाल: कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन के कारण सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं, परीक्षाएं स्थगित है ऐसे में महाविद्यालय के प्रोफेसर विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन देने की लगातार मांग कर रहे हैं, लेकिन राजभवन में आयोजित हुई 15 अप्रैल को कुलपतियों के साथ बैठक के बाद राजभवन ने उच्च शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि किसी भी परीक्षा में विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन नहीं दिया जाएगा, महाविद्यालय की परीक्षाएं लॉकडाउन खत्म होते ही आयोजित की जाएंगी.
महाविद्यालय के छात्रों को नहीं मिलेगा जनरल प्रमोशन - mp gov
लॉकडाउन के चलते सभी शैक्षणिक संस्थानों में परीक्षाएं स्थगित चल रही हैं, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जंहा 10वीं 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर रखी हैं, वहीं कॉलेज की भी परीक्षाएं स्थगित हैं.
28 अप्रैल से होनी थी महाविद्यालय में परीक्षाएं लॉकडाउन की अवधि बढ़ने से परीक्षाएं एक बार फिर स्थगित हो चुकी है जिसके बाद 20 मई की तारीख परीक्षाओं के लिए तय की गई थी लेकिन कॉलेज के प्रोफेसरों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा था दरअसल प्रोफेसर का कहना है कि 20 मई से यदि परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी तो जो छात्र बाहर से आएंगे और एक साथ एक ही कक्षा में बैठकर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ेगा जिसको देखते हुए छात्रों को जनरल प्रमोशन देने की मांग प्रोफेसरों द्वारा की जा रही थी हालांकि राज भवन में हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है कि 11 जून से यूजी और 22 जून से पीजी के लिए एडमिशन शुरू हो जाएंगे लॉकडाउन खत्म होते ही परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.