भोपाल। राजधानी में 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह ट्रैफिक पुलिस मना रही है, सड़क सप्ताह के 5वें दिन 180 छात्र-छात्राओं ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर भोपाल के मुख्य मार्गो में वाहन रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया.
कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने निकाली वाहन रैली, ट्रैफिक नियमों पर लोगों को किया गया जागरूक - मध्यप्रदेश की राजधानी
भोपाल। राजधानी में 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह ट्रैफिक पुलिस मना रही है, सड़क सप्ताह के 5वें दिन 180 छात्र-छात्राओं ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर भोपाल के मुख्य मार्गो में वाहन रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया.
भोपाल डीआईजी, नगर निगम कमिश्नर विजय गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर वाहन रैली को रवाना किया, पुलिस ने इस दौरान वाहन चलाने वाले कई लोगों को आई कैंप लगाकर आंखें भी चैक की. जिसे माइनर मिस्टेक थी उसे वहीं दवाई दी गई. पुलिस ने लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग तरीके से आयोजन किया. साथ ही जिन्होंने यातायात नियमों का पालन किया उन्हें फूल भी दिए गए.
ट्रैफिक सप्ताह पूरे देश भर में मनाया जा रहा है. वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी में लोगों को जागरूक करने के लिए इसे मनाया जा रहा है.