मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर कलेक्टर ने की समीक्षा बैठक, डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को दिए निर्देश

राजधानी भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इसके मद्देनजर कलेक्टर ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बुधवार को समीक्षा बैठक आयोजित की. इस दौरान उन्होंने कोविड केयर सेंटर और फीवर क्लिनिकों में अच्छी सुविधाओं के साथ मरीजों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए.

Collector's review meeting regarding Corona
कोरोना को लेकर कलेक्टर ने की समीक्षा बैठक

By

Published : Jun 25, 2020, 7:22 AM IST

भोपाल।प्रदेश में कोरोना संक्रमण का असर अभी भी कुछ जिलों में लगातार बढ़ रहा है. राजधानी में भी प्रत्येक दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिसे रोकने के लिए प्रशासन के द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. साथ ही लोगों से भी अलग-अलग माध्यमों से नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. प्रशासन के द्वारा स्क्रीनिंग के साथ ही टेस्टिंग का दायरा भी धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण को हर हाल में रोका जा सकें. इसी कड़ी में बुधवार को कलेक्ट्रेट में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और चिकित्सकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान कलेक्टर ने जांच का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

कोरोना को लेकर कलेक्टर ने की समीक्षा बैठक
कलेक्टर अविनाश लावानिया ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा है कि वे शहर में संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएं. सैंपलिंग, स्क्रीनिंग, जांच और डेटा कलेक्शन के दायरे को अधिक से अधिक बढ़ाया जाए, जिससे संक्रमण की रफ्तार को सीमित करने में हम सफल हो सकें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उपचार के साथ संक्रमित व्यक्ति का तनाव कम करने और मनोबल बढ़ाने पर विशेष ध्यान दें. उन्हें इलाज के साथ-साथ आपके संस्थान की व्यवस्थाओं और सुविधाओं के प्रति भी संतुष्ट करें. कोरोना मरीजों के उपचार के लिए संस्थानों को अधिक सुविधायुक्त और प्रभावी बनाया जाए. सैंपल जांच के दौरान रिजेक्ट होने की संख्या कम हो, यह सुनिश्चित करें. सैम्पल कलेक्शन और सैम्पल टेस्टिंग की व्यवस्थाएं करें. जिले के कोविड केयर सेंटर और आइसोलेशन वार्ड में साफ-सफाई और स्वच्छता उत्कृष्ट स्तर की होना चाहिए, ताकि मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकें.

आइसोलेशन वार्ड को अधिक सुविधायुक्त बनाएं: कलेक्टर

बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना संक्रमित के आइसोलेशन वार्ड को अधिक सुविधायुक्त बनाएं. मध्यम और उच्च लक्षण वाले मरीजों की टेस्टिंग को प्राथमिकता दें. शहर में बनाए गए फीवर क्लिनिक को और अधिक सुविधायुक्त बनाया जाए. कोविड केयर सेंटर और फीवर क्लिनिक पर बेहतर व्यवस्थाओं के साथ-साथ विशेषज्ञों द्वारा मरीजों को उपचार दिया जाए. इसके अतिरिक्त होम क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों की जानकारी एसडीएम और सीएसपी को भी उपलब्ध कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details