भोपाल। मध्य प्रदेश में सियासी खींचतान और राज्य सरकार पर गहराए संकट के बीच प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. पांच जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं. इनमें से तीन वे जिले हैं, जिन्हें कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाला इलाका माना जाता है.
सिंधिया के प्रभाव वाले पांच जिलों के बदले गए कलेक्टर - COLLECTORS OF AREA INFLUENCED BY SCINDIA TRANSFERED
सियासी संकट के बीच ज्येातिरादित्य सिंधिया का प्रभाव क्षेत्र माने जाने वाले जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं.
5 जिले के कलेक्टर बदले गए
राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने पांच जिलों के कलेक्टर बदलने के आदेश जारी किए हैं. इस आदेश में नीमच का कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे, एस विश्वनाथन को गुना, कौशलेंद्र विक्रम सिंह को ग्वालियर, पंकज जैन को विदिशा और अनुराग वर्मा को हरदा का जिलाधिकारी बनाया गया है. बता दें कि राज्य शासन ने जिन पांच जिलों के कलेक्टर बदले हैं, उनके तीन जिले ग्वालियर, गुना और विदिशा को ज्येातिरादित्य सिंधिया का प्रभाव क्षेत्र माना जाता है.