भोपाल। आगामी मानसून को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, ताकि बारिश शुरू होने के बाद किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना शहर के लोगों को ना करना पड़े. इसे लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में मुख्य रूप से कलेक्टर तरुण पिथोड़े के साथ डीआईजी इरशाद वली, अपर कलेक्टर सतीश कुमार सहित एसडीएम, एनडीआरएफ, और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
बैठक के दौरान कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि, शहर में बाढ़ और आपदा प्रबंधन के लिए अभी से सभी आवश्यक तैयारी शुरू कर दी जाए. 10 जून के पहले उसका डेमो भी कर लें. एसडीआरएफ, नगर निगम और स्वस्थ्य विभाग संयुक्त रूप से रिहर्सल कर लें.
कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन की बैठक में सभी विभागों को निर्देश दिए कि, विगत वर्ष जिले में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई थी. इस बार और बेहतर प्रबंधन की आवश्यकता है. पानी निकासी की व्यवस्था की जाए. नाले के किनारे रह रहे लोगों के लिए आपात प्लान भी बनाया जाए.