भोपाल।राजधानी भोपाल में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रशासन द्वारा संक्रमण को रोकने के लिए पिछले दो महीने में कई तरह के नवाचार किए गए है, लेकिन इसके बावजूद भी कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद एक सितंबर से शहर के सभी मार्केट, दुकान, मॉल और दुकानें पूरी तरह से खोलने के आदेश जारी कर दिए गए थे, लेकिन लोगों की लापरवाही की वजह से संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते एक बार फिर आदेश पर पुनर्विचार किया है.
कलेक्टर ने जारी किए आदेश
भोपाल कलेक्टर संक्रमण रोकने के लिए कुछ दिन पहले ही शहर की दुकानों को रात आठ बजे तक बंद करने के निर्देश जारी किए थे, लेकिन इसमें मेडिकल, किराना, दूध डेयरी और रेस्टोरेंट, भोजनालय को शामिल नहीं किया गया था. इन्हें रात 10.30 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई थी. इसके अलावा शराब की दुकान को भी रात 11.30 बजे तक खोलने की अनुमति जारी की गई थी, लेकिन जिस रफ्तार से संक्रमण बढ़ रहा है, उसकी वजह से प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ती जा रही हैं. हर दिन 300 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं.
धारा 144 के पूर्व आदेश में संशोधन