मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने बैरसिया में बनने वाले कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण - मध्य प्रदेश में कोविड केयर सेंटर

कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए बैरसिया के जनपद हाल में 30 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहे है. मंगलवार को भोपाल कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया.

Collector Covid Care Center inspected
कलेक्टर कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

By

Published : May 11, 2021, 4:26 PM IST

भोपाल।ग्रामीण क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कई गांव में लोगों को सर्दी जुकाम और बुखार होने की खबर भी मिल रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण ना फैले और किसी को कोरोना के लक्षण हो, तो उनको मेडिकल किट देकर आइसोलेट किया जा सके इसके लिए शासन और स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र के बड़ी आबादी वाले गावों में कोविड केयर सेंटर बनाए हैं. इसी कड़ी में बैरसिया के जनपद हाल में 30 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है इसके लिए लगभग पूरी तैयारियां हो चुकी है.

कलेक्टर कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण
  • कलेक्टर ने किया निरीक्षण

मंगलवार को भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बैरसिया पहुंचकर जनपद हाल में बन रहे कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ भोपाल डीआईजी इरशाद वली और बैरसिया विधायक विष्णु खत्री भी मौजूद थे. इससे पहले बैरसिया के विद्या विहार स्कूल, नजीराबाद के दो छात्रावास और गुनगा के एक छात्रावास के दो हाल को कोविड केयर सेंटर बनाया जा चुका है.

  • बैरसिया में बनाया जाएगा 30 बेड का कोविड केयर सेंटर

निरीक्षण करने बैरसिया पहुंचे कलेक्टर अविनाश लावारिया ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्र में ही कि जा रही है, जिससे कि उन्हें व्यवस्था के लिए भोपाल ना जाना पड़े, इसको लेकर बैरसिया के जनपद हाल में 30 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है, जो जल्द शुरू होगा. इस कोविड सेंटर के लिए ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर भी बैरसिया भिजवाए गए है. जिससे अगर किसी को ऑक्सीजन की आवश्यकता हो तो उसको ऑक्सीजन लगाई जा सके.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

  • कोविड के लक्षण होने पर हो जाए आइसोलेट

कलेक्टर ने ग्रामीणों से अपील की है कि उन्हें किसी भी तरह के कोरोना के लक्षण दिखाई दे, तो वो मेडिकल किट लेकर अपना इलाज शुरू कर दें और अपने आप को घर के दूसरे लोगों से भी अलग कर लें. जिससे संक्रमण दूसरों में ना फैले. वहीं नगर में सैनिटाइजर का छिड़काव नहीं करने पर कलेक्टर ने कहा कि सैनिटाइजर के अपने लिमिटेड फायदे हैं. वैक्सीन को लेकर कलेक्टर ने कहा कि बैरसिया में वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और 45 प्लस आयु वाले सभी आगे आए और वैक्सीनेशन करवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details