मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने दिए मॉनिटरिंग समिति गठित करने के निर्देश

गृह मंत्री के आदेश पर भोपल कलेक्टर ने भी एसडीएम को मॉनिटरिंग समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं. जिसमें अनुविभागीय दंडाधिकारी समिति के अध्यक्ष होंगे.

Collector gave instructions to set up monitoring committee
आदेश की प्रति

By

Published : Aug 10, 2020, 3:05 PM IST

भोपाल। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बैरसिया एसडीएम आरएन श्रीवास्तव को बैरसिया अनुविभाग में अनुविभाग स्तरीय मॉनिटरिंग समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं. समिति के अध्यक्ष अनुविभागीय दंडाधिकारी आरएन श्रीवास्तव रहेंगे. वहीं एसडीओपी एमएम कुमावत, जनपद पंचायत सीईओ उपेंद्र सिंह सेंगर, नगर पालिका सीएमओ निरुपमा शाह और ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर किरण वाडीवा समिति के सदस्य रहेंगे.

समिति फेस मास्क के उपयोग और फिजिकल डिस्टेंसिंग के पालन की मॉनिटरिंग के साथ ही विभिन्न धार्मिक सामाजिक समूह व अशासकीय संगठनों के साथ सतत रूप से समझाएगी और जन जागृति के कार्यक्रम संबंधित निर्देश आमजन तक पहुंचाएगी. समिति में सामाजिक, औद्योगिक, व्यापारिक और अशासकीय संगठनों के प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल किए जाएंगे. समिति गठित करने के बाद एसडीएम को गठित समिति के सदस्यों की नामजद सूची कलेक्टर को देनी होगी.

मध्यप्रदेश शासन के गृह मंत्रालय ने पत्र लिखकर सभी कलेक्टर को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अनुविभाग स्तरीय मानिटरिंग समिति का गठन करने का आदेश दिया था, जिसका पालन करकते हुए कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम को अनुविभाग स्तरीय मॉनिटरिंग गठित करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details