भोपाल। कलेक्टर-कमिश्नर और आईजी-एसपी की 8 नवंबर को होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंस को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. राज्य सरकार इसके लिए जल्द ही नई तारीख का ऐलान करेगी. हालांकि कॉन्फ्रेंस के लिए एजेंडे में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है. आखरी बैठक सितंबर माह में हुई थी, लेकिन बाद में खंडवा लोकसभा और तीन विधानसभा उपचुनाव की वजह से इसके बाद बैठक नहीं हो सकी थी.
एजेंडे में बदलाव नहीं, इस मुद्दों पर होगी चर्चा
वीडिया कॉन्फ्रेंस के जरिए होने वाली कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में योजनाओं के क्रियान्वयन के आधार पर जिलों में पदस्थ अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी. समीक्षा बैठक के लिए जो एजेंडा जारी किया गया है, उसमें माफिया के खिलाफ कार्रवाई, अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी.
- सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण की होगी समीक्षा
- पीएम स्ट्रीट वेंडर स्वनिधि योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी
- मुख्यमंत्री बोवनी के लिए खाद, बीज और अन्य आदानों की समीक्षा करेंगे
- कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में चयनित जिलों में शुरू किए गए नवाचार, बेस्ट प्रेक्टिसेज का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा
- सीएम राइज स्कूल के उन्नयन को लेकर योजना का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा
- बैठक में कोरोना के दूसरे डोज समय सीमा में लगवाने की रणनीति पर विचार किया जाएगा