मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर की अपील, घर में अता करें ईद की नमाज - घर में ईद मनाने की अपील

शुक्रवार को ईद मनाई जाएगी. जिससे पहले भोपाल कलेक्टर ने सभी को ईद की बधाई दी है. और लोगों से घर में ही ईद की नमाज अता करने की अपील की.

collector appealed to the people to follow the corona guidelines in bhopal
कलेक्टर की अपील, घर में मनाएं ईद

By

Published : May 13, 2021, 8:40 PM IST

भोपाल।शुक्रवार को ईद मनाई जाएगी. लेकिन कोरोना के कारण इसबार लोगों को घर में ही इसे मनाने की इजाजत है. राजधानी में लंबे समय से कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. जिसको लेकर अब कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी से सहयोग मांगा है. कलेक्टर ने अपील की है कि लोग घरों में रहकर ही ईद मनाएं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने का विशेष ध्यान रखें. कलेक्टर ने जिले की जनता को ईद की बधाई भी दी है.

'घर मे ही अता करें ईद की नमाज'

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा, 'सभी मुस्लिम भाईयों ने रमजान के महीने में जिस प्रकार घर में रहकर इबादत की है, वैसे ही ईद की नमाज भी घर में रहकर ही अता करें. परिवार के सदस्यों से दूरी बनाए रखें, और एक-दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दें. जहां तक संभव हो फोन, सोशल साइट के माध्यम से ईद की मुबारकबाद और बधाईयां दें. सभी मुस्लिम भाईयों को रमजान के पवित्र महीने में संयम, शांति के साथ अल्लाह की इबादत करने के लिए शुक्रिया'.

ईद में कोई नहीं सोएगा भूखा! रफीक खान की अनोखी पहल

इसके अलावा शहर काजी और अन्य धर्म गुरुओं ने भी अपील की है कि अल्लाह की इबादत घर में ही रहकर करें और ईद की पावन नमाज पढ़ें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details