भोपाल|शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है, संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से प्रशासन ने 23 जुलाई से 10 दिनों का लॉकडाउन लागू किया है, इसके बावजूद भी लोग लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे ही कुछ क्षेत्रों को चिन्हित कर देर रात भोपाल कलेक्टर और डीआईजी ने व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में तैनात अधिकारियों को नियमों का हर हाल में पालन कराने के लिए कहा गया है.
कंटेनमेंट क्षेत्र में व्यवस्थाओं का निरीक्षण
भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया और डीआईजी इरशाद वली ने देर रात पुराने शहर के मोती मस्जिद, इब्राहिमपुरा, टीला जमालपुरा, चौक बाजार, कोतवाली क्षेत्र, शब्बन चौराहा, हमीदिया रोड, शाहजहांनाबाद क्षेत्र, जहांगीराबाद, ऐशबाग क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिन क्षेत्रों में कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया गया है, वहां पर भी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया है.
कलेक्टर ने कहा घर पर ही मनाएं त्योहार
शहर में ईद और रक्षाबंधन का त्योहार हर साल काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता रहा है, लेकिन इस साल लॉकडाउन लागू होने की वजह से प्रशासन ने लोगों से घर में ही त्योहार मनाने की अपील की है.
इसी के मद्देनजर देर रात व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है. साथ ही व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मियों को भी हिदायत दी गई है कि किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जाए और हर व्यक्ति से लॉकडाउन का पालन कराया जाए. लोगों को बाहर निकालने से रोका जाए, क्योंकि शहर में संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसे हर हाल में रोकने की आवश्यकता है.
कलेक्टर ने की ये अपील
भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया का कहना है कि शहर के सभी लोगों को ईद और रक्षाबंधन कि हम अपनी ओर से और प्रशासनिक टीम की तरफ से बधाई देते हैं, लेकिन ये समय हमें पूरी एहतियात बरतने का है. क्योंकि शहर में संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इसे हर हाल में रोकना हम सभी का दायित्व है.
शहर के लोगों को जागरुक होने की बेहद आवश्यकता है. इस समय लॉकडाउन लागू किया गया है जिससे संक्रमण को रोका जा सके. यही वजह है कि हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे अपने त्योहार घर पर रहकर ही मनाएं. घर से बाहर ना निकलें और प्रशासन के द्वारा तय किए गए नियमों का पालन करें.
प्रशासन से मिली है कुछ रियायतें
उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से बहुत सी रियायतें दी गई हैं, जैसे मेडिकल की दुकान, पेट्रोल पंप, बैंक और अन्य शासकीय कार्यालय को 30 प्रतिशत की उपस्थिति के साथ खोले जा रहे हैं, लेकिन उद्देश्य केवल यही है कि लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो.
बेहतर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
उन्होंने कहा कि आज हमने कुछ कंटेनमेंट क्षेत्रों का भी दौरा किया है, शहर में 100 से भी अधिक कंटेनमेंट क्षेत्र बनाए गए हैं और वर्तमान परिस्थितियों में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ये बेहद आवश्यक है कि जिन क्षेत्रों में कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है, उस क्षेत्र के लोग नियमों का पालन करते हुए घर पर ही रहे.
अगर उन्हें किसी भी प्रकार के किसी सामान की आवश्यकता पड़ती है, तो उसके लिए नगर निगम की टीम उनकी मदद करेगी. त्योहार के मद्देनजर भी शहर के कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया है. सभी जगह पर प्रशासन की ओर से बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं.